
गोंडा बहराइच रेल मार्ग पर अभी हाल में इंटरसिटी ट्रेन को बहराइच से लेकर बनारस तक चलाया जा रहा है। इस ट्रेन का स्टॉपेज महत्वपूर्ण प्लेटफार्म बंनगाई पर ना होने के कारण एक तरफ जहां रेल विभाग को अपने राजस्व का नुकसान उठाना पड़ता है। वहीं दूसरी तरफ आम जनमानस को इसकी सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। बहराइच गोंडा के बीच में यह एक ऐसा महत्वपूर्ण प्लेटफार्म है। जहां से प्रतिदिन भारी संख्या में छात्र, अधिवक्ता के साथ नौकरी पेशा करने वाले लोग के साथ-साथ धार्मिक नगरी अयोध्या बनारस की यात्रा करने वाले लोगों की संख्या अधिक है। ट्रेन का स्टॉपेज ना होने के कारण लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर लोगों में शासन प्रशासन के प्रति नाराजगी है। इस नाराजगी को दूर करने के लिए जनप्रतिनिधि भी आगे आए हैं। वहीं छात्र नेता अंकित शुक्ला द्वारा लगातार ट्रेन ठहराव के लिए प्रयास किया जा रहा है। छात्र नेता के अगुवाई में ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर उसके समर्थन में करीब एक पखवाड़े तक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। हस्ताक्षर अभियान में महिलाओं की भागीदारी बढ़ चढ़कर रही है। छात्र नेता द्वारा सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह व सांसद अयोध्या लल्लू सिंह को पत्र सौपे जाने के बाद दोनों नेताओं ने इस मामले को रेल मंत्री के समक्ष रख कर वार्ता करने का आश्वासन दिया है। इस संबंध में छात्र नेता अंकित शुक्ला ने बताया कि गुरुवार को अयोध्या सांसद लल्लू सिंह से मिलकर बहराइच बनारस इंटरसिटी ट्रेन के ठहराव को लेकर एक पत्र देकर अवगत कराया है कि ट्रेन का स्टॉपेज ना होने के कारण क्षेत्र के लोग काफी परेशान हैं।अयोध्या जैसे तीर्थ स्थल पर आने वाले भक्तों के लिए आप जरूर प्रयास करेंगे। इसको संज्ञान लेकर बनगई स्टॉपेज कराएंगे। सांसद ने संज्ञान में लेते हुए रेल मंत्री और रेल विभाग से वार्ता करने के लिए आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि हम जितना हो सके उतना प्रयास करेंगे।
Updated on:
22 Sept 2022 02:31 pm
Published on:
22 Sept 2022 01:51 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
