26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gonda: नाबालिग प्रदीप की संदिग्ध मौत, हादसा या हत्या?

Gonda News: गोंडा जिले में चाचा के साथ मिट्टी पटाई कराने गए 14 वर्षीय बालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

2 min read
Google source verification
Gonda

घटनास्थल पर जांच करती फॉरेंसिक टीम जुटे लोग फोटो सोर्स पत्रिका

Gonda News: गोंडा जिले की उमरी बेगमगंज थाना के एक गांव में 14 वर्षीय प्रदीप सिंह अपने चाचा के साथ पड़ोस के गांव में मिट्टी पटाई का काम करने गया था। इसी बीच उसका चाचा डीजल लेने चला गया। वापस लौटा तो देखा कि प्रदीप ट्रैक्टर से थोड़ी दूर पर पड़ा था। पास में जाकर देखा तो उसके पेट में चोट के निशान थे। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Gonda News: गोंडा जिले के उमरी बेगमगंज थाना के गांव इस्माइलपुर के रहने वाले 14 वर्षीय प्रदीप सिंह अपने चाचा शुभम सिंह के साथ सहित अन्य के साथ परसपुर थाना क्षेत्र के धोबही गांव में रामकिशन के यहां मिट्टी पटाई का काम करने गए थे। वहां पर ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी पटाई का काम चल रहा था। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर का डीजल खत्म हो गया था। जिसके चलते शुभम सिंह डीजल लाने चले गए। जब वह वापस लौटे, तो उन्होंने देखा कि प्रदीप ट्रैक्टर से कुछ ही दूरी पर गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा था। किशोर के पेट में धारदार हथियार से हमला किया गया था। जिससे किशोर की संदिग्ध मौत और भी रहस्यमयी बन गई है। वहां मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घायल प्रदीप को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलसर पहुंचाया। जहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन परिजन उसे एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां शाम लगभग 7 बजे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना घर पर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का कहना है कि यह सिर्फ दुर्घटना नहीं बल्कि एक सुनियोजित हत्या है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदीप को किसी ने जानबूझकर निशाना बनाया है। क्षेत्रीय विधायक प्रेम नारायण पाण्डेय ने भी पीड़ित परिवार से भेंट कर ढाढस बंधाया है।

यह भी पढ़ें:Fatehpur: रात में प्रेमिका से मिलने गए दो प्रेमी पहले हुई जमकर पिटाई, फिर दूल्हा बनकर लोटे, दोनों की गर्लफ्रेंड बनी पत्नी

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज

मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का असली पता चल सकेगा। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घटनाक्रम की जांच की जा रही है।