Gonda News: गोंडा जिले की नगर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में युवती का मायका पड़ता है। पति की मृत्यु के बाद एक युवक से उसकी लगातार बातचीत चलती थी। बुधवार को जब युवती अपने मायके पहुंची तो उसने युवक को फोन करके बुलाया। फिर अन्य लोगों के सहयोग से लाठी डंडों से उसकी जमकर पिटाई किया। युवक को पड़कर जबरन उसका सिर मुड़वा दिया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो और पीड़ित की तहरीर को संज्ञान में लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Gonda News: गोंडा जिले की देहात कोतवाली क्षेत्र के इमलिया मिश्र के रहने वाले एक युवक का पड़ोस के गांव रहने वाली एक युवती से काफी दिनों से बातचीत होती थी। युवती के पति की मौत के बाद दोनों के बीच नजदीकियां और बढ़ गई। यहां तक की जब युवती अपने ससुराल से मायके जाती थी। तो अपनी सभी बकरियां युवक के घर छोड़ जाती थी। जिसका युवक देखभाल करता था। आरोप है कि बुधवार को युवती ने युवक को फोन करके बुलाया जैसे ही वह घर पहुंचा पहले से मौजूद कुछ लोगों के साथ मिलकर युवती ने युवक की जमकर पिटाई किया। इसके बाद वहां मौजूद कुछ दबंगों ने युवक का जबरन सिर मुड़वा दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी नगर ने बताया कि बुधवार की शाम नगर कोतवाली को एक सूचना प्राप्त हुई। कि कोतवाली देहात के गांव इमलिया मिश्र के रहने वाले एक युवक को प्रेम प्रसंग के शक में कोतवाली नगर के इमरती बिसेन गांव में युवती के परिजनों तथा कुछ ग्रामीणों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई। तथा उसका सिर मुड़वा कर छोड़ दिया गया। युवक की तहरीर और वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Published on:
19 Jun 2025 09:41 am