18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरे मम्मी पापा नहीं है, कोई मेरी जिम्मेदारी ले, पैर मेरा कट जाए जिंदगी किसी तरह से बच जाए

एक युवक का अस्पताल में एक वर्ष से इलाज चल रहा है। युवक अस्पताल में हर किसी को बुलाकर कहता है। कोई मेरी जिम्मेदारी ले ले पैर मेरा कट जाए। और मेरी जिंदगी किसी तरह से बच जाय।

2 min read
Google source verification
img-20230218-wa0016.jpg

सड़क दुर्घटना में घायल हुए युवक का एक वर्ष से अस्पताल में इलाज चल रहा है। दाएं पैर से मवाद निकलने के कारण डॉक्टर पैर काटने के लिए कह रहे हैं।

गोंडा जिले के खरगूपुर थाना के गांव भंगहा के मजरा बल्दी जोत निवासी अमरीश सोनकर सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था। दुर्घटना के बाद कुछ लोगों ने उसे ले जाकर जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। दुर्घटना में युवक का दाया पैर कई जगह से टूट गया था। पैर का अब तक दो बार ऑपरेशन हो चुका है। एक साल से युवक अस्पताल में भर्ती है।

युवक के माता-पिता की बचपन में हो गई थी मौत

युवक के माता-पिता की बचपन में मौत हो गई थी। अपने मां बाप का इकलौता संतान था। माता पिता की मौत के कारण परिवार में अब कोई वारिस नहीं है।

युवक बोला- हस्ताक्षर ना होने के कारण डॉक्टर नहीं काट रहे पैर

अस्पताल में भर्ती अमरीश सोनकर ने बताया कि डॉक्टरों ने कहां है कि पैर में सड़न हो गई है। अब यह दवा से ठीक नहीं हो सकता। पैर काटना पड़ेगा। डॉक्टर बता रहे हैं कि जब तक कोई वारिस आकर पैर काटने के लिए हस्ताक्षर नहीं करेगा। तब तक हम पैर नहीं काट सकते हैं। युवक का कहना है कि कोई मेरी जिम्मेदारी ले ले, ताकि डॉक्टर हमारा पैर काट दें। और मेरी जिंदगी बच जाए।

समाज सेवी संगठन भी नहीं आए सामने

एक वर्ष से युवक अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है। अब पैर काटने की स्थिति भी आ गई है। कोई गार्जियन ना होने के कारण डॉक्टर भी ऑपरेशन करने से कतरा रहे है। इसके लिए कोई समाजसेवी संगठन भी आगे नहीं आया है। जिससे युवक की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं।

यह भी पढ़ें; वीडियो : पांडवों ने की थी एशिया के सबसे बड़े शिवलिंग की स्थापना, जानिए शिव के इस मंदिर का रहस्य

प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल ने बताया कि युवक एक साल से भर्ती है। उसका इलाज चल रहा है। मामला अब अत्यंत गंभीर हो गया है। घुटने के नीचे से उसका पैर काटना पड़ेगा। जब तक कोई गार्जियन बनकर सामने नहीं आता है। कैसे ऑपरेशन कर दिया जाए। ऑपरेशन के बाद कौन सी स्थित बनती है। क्या होता है। इस विषय में पहले से कुछ कहा नहीं जा सकता है। फिलहाल इस विषय में बातचीत चल रही है। पुलिस और जिम्मेदार अधिकारियों को सूचना देने के बाद ही कुछ किया जा सकता है।