26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gonda: युवक की पिटाई का वीडियो हो रहा वायरल, अचानक हुआ लापता, भाई ने पुलिस को बताई असली वजह

Gonda: जिस युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वह अचानक लापता हो गया। उसके लापता होने के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया है। भाई ने पुलिस को असली वजह बताई है। जानते हैं, क्या है मामला    

2 min read
Google source verification
img-20231004-wa0004.jpg

Gonda: एक युवक को दबंग खुलेआम सड़क पर डंडे से पिटाई कर रहे हैं। वीडियो में युवक बड़े भाई कहकर ना मारो कह रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसी बीच युवक पिटाई के बाद अचानक लापता हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर मामूली धाराओं में उसका चालान कर दिया। दूसरा युवक अभी पुलिस की पहुंच से दूर है। भाई के गायब होने के बाद बड़े भाई ने पुलिस को तहरीर देकर असली वजह बताई है।

Gonda: यूपी के गोंडा जिले के मनकापुर कस्बे के मोहल्ला राजेंद्र नगर के रहने वाले शिवा गुप्ता ने मनकापुर पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि उसका भाई आशीष गुप्ता मानसिक रुप से बीमार रहता है। मेरे भाई को कस्बे के कपड़ा व्यवसाई राकेश अरोड़ा के पुत्र अंकित अरोड़ा और उनका साथी विक्की पटवा ने मोटरसाइकिल पर बैठकर मनकापुर कोर्ट के पीछे वाले सड़क पर ले जाकर डंडों से उसकी जमकर पिटाई किया है। पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद हमें इसकी जानकारी हुई। उसके बाद से वह लापता है। काफी खोजबीन किया गया लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका।

पिटाई करने वाले दबंगों ने मकान पर किराएदार बनकर 35 वर्षों से कब्जा कर रखा

शिव गुप्ता का आरोप है कि मनकापुर कस्बे के चौक बाजार मोहल्ला भगत सिंह नगर स्थित कपड़े के व्यवसायी राकेश अरोड़ा पुत्र परमानंद 30 -35 वर्षों से किरायेदार बन कर उसके मकान पर कब्जा जमा कर अपना व्यवसाय कर रहे है। मकान की कीमत करोड़ों रुपए बताई जाती है। इसके लिए पूर्व में उसने जिले के उच्चधिकारियों से कई बार गुहार लगाई है। लेकिन कोई कार्यवाई नहीं हुई। मकान के कबजेदारी को लेकर उसका भाई जो मानसिक रुप से बीमार रहता था। गाली गुप्ता अकेले में दिया करता था। इसी लिए कब्जेदार के पुत्र ने उसे निर्ममता पूर्वक डंडे से पीटा है। जिसका सोशल मीडिया पर 15 सेकंड का एक वीडियो वायरल हुआ। मामला पुलिस के उच्चधिकारियों तक पहुंचाने के बाद हरकत में आई मनकापुर पुलिस ने एक आरोपी को मामूली धाराओं में गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक आरोपी अभी पुलिस के पहुंच से दूर है।

बीच सड़क पर युवक की पिटाई करते दबंग IMAGE CREDIT: Patrika original

प्रभारी कोतवाल बोले- मकान कबजेदारी का मामला

इस संबंध में प्रभारी कोतवाल प्रबोध कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है। मकान कब्जेदारी का विवाद है। पिटाई के घटना के बाबत एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वही युवक के लापता होने के जवाब में कहा कि शिकायतकर्ता से उक्त प्रकरण में मुकदमा दर्ज करने के लिए पूछा गया। तब उसने कहा कि दो-तीन दिन भाई को खोज ले। इसके बाद मुकदमा दर्ज कीजिएगा। क्योंकि मानसिक रुप से बीमार होने के कारण वह वैसे भी अक्सर दो-तीन दिनों के लिए गायब हो जाता था।