19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UMANG App: बड़े काम की चीज है उमंग एप घर बैठे पाएं सरकार से संचालित सभी सुविधाएं, अपने अन्य काम भी निपटाए

Umang App डिजिटल क्रांति की इस दुनिया में हम तकनीकी रूप से इतना मजबूत हो चुके हैं। कि अब किसी भी काम के लिए हमें कहीं जाना ना पड़े हम घर बैठे तमाम अपने आवश्यक काम मोबाइल से कर सकते हैं। मोबाइल की इस युग में हमें जहां बैंकों में लाइन लगाने से छुटकारा मिला है। वहीं सरकार द्वारा संचालित तमाम योजनाओं के विषय में भी हम घर बैठे जानकारी ले सकते हैं।

2 min read
Google source verification
umang-mobile-app.jpg

मोबाइल के हाथों में पहुंचने के बाद घर बैठे भोजन मंगाने से लेकर तमाम वस्तुएं हम ऑनलाइन मंगा सकते हैं। तथा उसका भुगतान भी ऑनलाइन कर सकते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी जानकारी शायद अभी तक नहीं रही होगी। यदि जानकारी भी रही होगी तो इसके फायदों से अनजान रहे होंगे। बताते चलें कि वर्ष 2017 के नवंबर माह में यूनिफाइड मोबाइल एप्लीकेशन फार न्यू एज गवर्नमेंट ऐप को लांच किया गया था। इस ऐप की विशेषता यह है इसको डाउनलोड करने के बाद आप कई तरह के अलग-अलग काम इस ऐप के जरिए कर सकते हैं। यह भारत सरकार का एक निशुल्क मोबाइल ऐप है। जिसमें 127 विभागों की 841 से अधिक सेवाएं प्राप्त की जा सकती हैं।

कैसे काम करता है Umang App तथा कौन सी सेवाएं प्रदान करता

Umang App नागरिक केंद्रित सेवाएं मसलन आधार और डीजी लॉकर एक मोबाइल ऐप में प्रदान करता है। वर्तमान समय में यह ऐप 12 श्रेणियों में सेवा प्रदान करता है मसलन कृषि, शिक्षा, रोजगार, कौशल, विकास, उर्जा, वित्त, स्वास्थ्य, आवास, पुलिस, लोक शिकायत, राजस्व, परिवहन जैसी सुविधाएं देता है।

कैसे डाउनलोड करें Umang App

एंड्राइड फोन ऐप पर उमंग एप डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाएं। वहां पर उमंग टाइप करें इसके बाद इंस्टॉल पर क्लिक करें तथा ऐप डाउनलोड होने की प्रतीक्षा करें। एप्पल फोन प्रयोग करने वाले एप्पल एप स्टोर पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। दूसरी विधि के रूप में इस नंबर 9718397183 के जरिए मिस्ड कॉल कर या फिर एसएमएस करके लिंक पा सकते हैं।

Umang App का उपयोग कैसे करें

गूगल प्ले स्टोर या फिर एप्पल एप स्टोर से उमंग एप डाउनलोड करने के बाद ऐप को खोलें इस पर अपना अकाउंट बनाने के लिए नाम, उम्र, लिंग, फोन, नंबर और आधार विवरण आदि की जानकारी दर्ज करें। यदि किसी कारण बस जानकारी दर्ज करने में कोई त्रुटि होती है। तो इसमें आप सुधार भी कर सकते हैं। इसके बाद आप अपने आधार नंबर को एप व अन्य सोशल मीडिया अकाउंट से लिंक कर सकते हैं। इसमें अकाउंट बनाने के बाद इसका उपयोग करने के लिए service सेक्शन पर जाएं। सेवाओं एवं श्रेणियों के माध्यम से से ब्राउज़ करने के लिए फिल्टर शॉट और फिल्टर अनुभाग पर जा सकते हैं। विशेष सेवाओं की तलाश के लिए सर्च विकल्प पर जा सकते हैं।

वर्तमान में ऐप पर उपलब्ध सुविधाएं

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) सेवाएं, एलपीजी सेवाएं, कर भुगतान, पासपोर्ट सेवा, पेंशन, e-pathshala, CBSE, e-dhara land records, डीजी सेवा, फसल बीमा, फार्मा साही डैम, ड्राइविंग लाइसेंस सहित तमाम सेवाएं उपलब्ध है।