
हीट बेव चलने की सांकेतिक फोटो
IMD Alert: मौसम विभाग ने बड़ा अपडेट जारी किया है। प्रदेश में गर्मी कहर बढ़ाने वाला है। मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के इन जिलों में अगले चार दिनों तक हीट बेब चलने की चेतावनी जारी किया। पूर्वी यूपी के करीब 25 जिलों में लू के थपेड़े चलने की संभावना है। जो 13 मई से लेकर 16 मई तक चने की उम्मीद है।
IMD Alert: मौसम मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों में प्रदेश के कई जिलों में तापमान के 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। सोमवार को प्रदेश के वाराणसी, प्रयागराज आदि जिलों में दिन का पारा करीब 42 डिग्री के पार चला गया। मौसम विभाग आईएमडी ने पूर्वी यूपी के जिलों में लगातार चार दिनों तक लू चलने की चेतावनी जारी किया है। यही नहीं अगले दो दिनों तक रातें भी गर्म होगी। ऐसे में गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद अभी दिखाई नहीं पड़ रही है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले तीन-चार दिनों में तापमान में 5 से 6 डिग्री की बढ़ोतरी होगी। इसके साथ ही प्रदेश के पूर्वी तराई हिस्सों में 13 मई से लू चलने की संभावना है। इसके बाद लू का प्रसार प्रदेश के बाकी हिस्सों तक पहुंचेगा।
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि 16 मई से प्रदेश के तराई इलाके में चक्रवाती परिसंचरण विकसित हो रहा है। इसके असर से तराई में तीन से चार दिनों के लिए फिर से मौसम बदलेगा और तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी के संकेत हैं।
गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर,प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, शामिल है। मौसम विभाग में अगले चार दिनों तक इन जिलों में दिन में हीटवेव चलने की अनुमान जारी किए है।
तापमान की बात करें तो तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। बुधवार को उत्तर प्रदेश का बांदा सबसे गर्म शहर रहा। यहां पर अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इस तरह बहराइच में 39.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। कुल मिलाकर अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से लेकर 30 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया।
Published on:
12 May 2025 09:44 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
