International yoga day : गोंडा में 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शहर के एक निजी होटल परिसर में दीप प्रज्वलित कर योग्याभ्यास कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। योग करते हुए आयुक्त देवीपाटन मण्डल योगेश्वर राम मिश्र, जिलाधिकारी नेहा शर्मा, पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर, मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुन्मोली एवं अन्य सभी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने योग किया।
International yoga day : 9 वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शहर से लेकर गांव तक योग दिवस की धूम रही। इस दौरान कॉलेज निजी संस्थान के साथ-साथ लोगों ने अपने घरों में योग किया। योग दिवस का कार्यक्रम समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। इस दौरान योग प्रशिक्षकों ने योग के विशेषता पर प्रकाश डाला।
international yoga day : 9 वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने योग शिविर में आए लोगों को संबोधित करते हुए। कहा कि योग दिवस आज अब पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि योग के मामले में भारत ही दुनिया के सभी देशो का पथ प्रदर्शक है। कहा कि योग को हमें आत्मसात करना चाहिए। सिर्फ योग दिवस ही नहीं इसे हमें अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। योग करने से शरीर जहां निरोग रहता है। वही आदमी का व्यक्तित्व में भी निखार आता है।