2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बृजभूषण सिंह को खेल मंत्रालय ने दिया झटका, जिस कुश्ती प्रतियोगिता का किया था उद्घाटन, उसे किया कैंसिल

बृजभूषण शरण सिंह से अध्यक्ष पद के सारे अधिकार छीन लिए गए हैं। इसके बाद भी उन्होंने नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप का उद्घाटन किया।

less than 1 minute read
Google source verification
brijbhushann.jpg

गोंडा के नंदिनी नगर स्‍टेडियम में हो रही 3 दिवसीय नेशनल कुश्‍ती चैंपियनश‍िप को रद्द कर दिया गया है। भारतीय खेल मंत्रालय ने इस सीनियर नेशनल कुश्ती को कैंसिल किया है। इसके साथ ही ओवर साइट कमेटी के बनने तक WFI से जुड़ी गतिविधियों पर भी रोक लगा दी है।

शनिवार को शुरू हुई थी कुश्ती प्रतियोगिता
गोंडा के नंदिनीनगर में नेशनल कुश्‍ती चैंपियनश‍िप की शुरुआत शनिवार को हुई थी। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन बृजभूषण सिंह ने किया था। शुक्रवार रात को ही खेल मंत्रालय ने कुश्ती महासंघ के अध्य्क्ष के तौर पर बृजभूषण सिंह के अदिकार सीज करने का ऐलान कर दिया था। इसके बावजूद उन्होंने इस प्रतियोगिता की शुरुआत की थी।

यह भी पढ़ें: बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में उतरे बसपा सांसद श्याम सिंह यादव, कहा- सभी आरोप गलत हैं

इस प्रतियोगिता को रद्द कर दिया गया है। इस दौरान भारतीय कुश्ती संघ के असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर भी मौजूद थे। फिलहाल खेल मंत्रालय ने विनोद तोमर को सस्पेंड कर दिया है। तोमर ने बृजभूषण शरण सिंह के पक्ष में कल बयान दिया था। बयान के बाद ही उन्हें सस्पेंड कर दिया गया।

जांच के लिए गठित होगी कमेटी
WIF के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर विनेश फोगाट, साक्षी मलिक समेत कई पहलवानों ने यौन उत्पीड़न समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं। शुक्रवार रात को बैठक के बाद पहलवानों ने धरना वापस ले लिया। पहलवानों को सरकार ने भरोसा दिय है कि बृजभूषण सिंह पर लगाए सभी आरोपों की जांच की जाएगी। इसके लिए एक कमेटी गठित की जाएगी।