11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन मे बम की सूचना से हड़कंप, साढे तीन घंटे तक चली जांच, छावनी में तब्दील रहा स्टेशन

कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन मे बम की सूचना से रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। ट्रेन के स्टेशन पहुंचते ही जवानों ने उसे घेर लिया। 3.30 घंटे तक छानबीन चली।

2 min read
Google source verification
स्टेशन पर जांच सुरक्षा बल के जवान

स्टेशन पर जांच सुरक्षा बल के जवान

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के मीरगंज थाना अंतर्गत जंघई रेलवे स्टेशन पर कंट्रोल रूम की एक सूचना से हड़कंप मच गया। दरअसल स्टेशन मास्टर को कुछ ही मिनट में स्टेशन पर पहुंचने वाली कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही भारी संख्या में जीआरपी राजकीय रेलवे पुलिस और सिविल पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए। ट्रेन के स्टेशन पहुंचते ही जवानों ने चारों तरफ से ट्रेन को घेर लिया। करीब साढे तीन घंटे तक सघन तलाशी अभियान चला। उसके बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

जौनपुर जिले के जंघई रेलवे स्टेशन पर वाराणसी से कुर्ला जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन स्टेशन पर पहुंची भी नहीं थी। इससे पहले कन्ट्रोल से स्टेशन मास्टर को सूचना मिली कि किसी बोगी मे एक बैग विस्फोटक रखा है। ट्रेन जैसे ही 5.57 मिनट पर स्टेशन पहुची। आरपीएफ और जीआरपी के जवानो ने ट्रेन को घेर लिया। इसके साथ ही मीरगंज और सराय ममरेज थाने की सिविल पुलिस को भी बुला लिया गया। जवानों ने इस दौरान ट्रेन से किसी भी यात्री को ना तो उतरने दिया। और ना ही स्टेशन पर मौजूद यात्रियों को चढ़ने दिया। पूरे ट्रेन की सघन तलाशी ली गई। संदिग्ध अवस्था में कोई बैग नहीं मिला। भगदड़ न मचे इसलिए ट्रेन में बैठे यात्रियों को सूचना नहीं दी गई।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में यूपी के इन सात विधायकों की अग्नि परीक्षा, जाने कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

क्षेत्राधिकारी अधिकारी बोले-

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी मछली शहर गिरेन्द सिह ने बताया कि पूरी ट्रेन की चेकिंग की गई है। बम निरोधक दस्त बुलाया गया है। ट्रेन में पूरी तरह से जांच पड़ताल की गई है। कहीं कुछ भी बरामद नहीं हुआ है। जांच के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर ट्रेन छोड दिया गया है।