14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजा भैया पैराग्लाइडर और बीएमडब्ल्यू समेत कई महंगी गाड़ियों के मालिक, पत्नी के पास इतना किलो सोना

Lok sabha election 2024: बीजेपी से गोंडा लोकसभा प्रत्याशी कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया के पास पैराग्लाइडर समेत कई महंगी गाड़ियां हैं। पत्नी के पास करोड़ों रुपए का सोना है। फिर भी पिछले 5 वर्षों में राजा भैया की आय घटी है।

less than 1 minute read
Google source verification
Lok Sabha Election 2024

पैराग्लाइडर पर सवार कीर्तिवर्धन सिंह तस्वीर सोशल मीडिया से

Lok sabha election 2024: गोंडा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया पॉवर्ड हंग ग्लाइडर और बीएमडब्ल्यू सहित कई महंगी गाड़ियों के मालिक हैं। उनकी पत्नी के पास 2 किलो सोने के गहने हैं। लाइसेंसी पिस्तौल और राइफल भी इनके पास है। लखनऊ विश्वविद्यालय से परास्नातक राजा भैया के खिलाफ मनकापुर और छपिया थाने में तीन मुकदमे दर्ज हैं।

Lok sabha election 2024: गोंडा जिले के मनकापुर कोट की रहने वाले कुंवर आनंद सिंह के बेटे कीर्ति वर्धन सिंह उर्फ राजा भैया बीजेपी से मौजूदा सांसद और भाजपा प्रत्याशी है। राजा भैया ने अपने चुनावी हलफनामे में अपना तथा अपनी पत्नी और बेटे के नाम की संपत्ति का ब्योरा नामांकन के समय दिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी को दिए गए शपथ पत्र में उनके पास 18.48 लाख का ग्लाइडर, 35 लाख की महिंद्रा एंड महिंद्रा अल्टोरस और 55 लाख रुपये की बीएमडब्ल्यू, एसयूवी समेत छह महंगी गाड़ियां हैं। जहां कीर्तिवर्धन सिंह के पास 7.30 लाख रुपये का 100 ग्राम सोना हैै। वहीं पत्नी के पास 1.46 करोड़ रुपये के दो किलो सोने के गहने हैं। इसके अलावा उनकी पत्नी के पास डबल बैरल गन और एक राइफल है। जबकि कीर्तिवर्धन के पास पिस्तौल और राइफल है। राजा भैया की पत्नी के नाम 5.01 करोड रुपए तथा कीर्तिवर्धन के पास 3.33 करोड रुपए की चल संपत्ति है। कीर्तिवर्धन के पास 2.80 करोड़ रुपये और मधुश्री के पास 63.99 लाख रुपये की अचल संपत्ति है। 3.30 करोड़ की अचल संपत्ति कुटुंबजनों के पास भी है। वह भाजपा के टिकट पर तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं। पति और पत्नी बेटे और पिता को मिलाकर 19 बैंक खाते हैं। जिसमें कीर्तिवर्धन सिंह के पास 2.10 पत्नी के पास 1.50 पिता के पास 1.40 और बेटे के पास 50 हजार की नगदी है।