
Lok Sabha Election 2024: यूपी में लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के सात विधायकों की अग्नि परीक्षा होगी। समाजवादी पार्टी ने अपने पांच विधायक बीजेपी और आरएलडी ने एक-एक विधायक को लोकसभा चुनाव की रणभूमि में उतारा है।
Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है। अब चुनावी महासंग्राम के लिए रण सजने लगा है। इस लोकसभा चुनाव में विभिन्न राजनीतिक दलों के सात विधायकों की अग्नि परीक्षा होगी। यह सभी विधायक अलग-अलग राजनीतिक दलों से उम्मीदवार हैं। इनमें समाजवादी पार्टी ने सबसे अधिक भरोसा जताते हुए अपने पांच विधायकों को चुनावी समर में उतारा है। जबकि एक-एक विधायक बीजेपी और आरएलडी के हैं।
__________
___________
किस पार्टी के विधायक को कहां से मिला टिकट
1. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव को बदायूं लोकसभा सीट से टिकट दिया गया है। शिवपाल यादव इटावा के जसवंत नगर से विधायक है। बदायूं सीट पर बीजेपी का कब्जा है। यहां से मौजूदा सांसद स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य है। फिलहाल उनकी उम्मीदवारी अभी तक अनिश्चित है। क्योंकि बीजेपी ने इन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
2. संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने जियाउर्रहमान बर्क को मैदान में उतारा है। यह मुरादाबाद सीट से मौजूदा विधायक है। यहां से शफीकुर रहमान मौजूदा सांसद थे। अभी हाल में इनकी मृत्यु हो गई है। बाबा की मृत्यु के बाद पार्टी ने विधायक पोते को लोकसभा के चुनावी मैदान में उतारा है।
3. अंबेडकर नगर लोकसभा सीट से सपा ने इसी विधानसभा सीट से अपने विधायक लालजी वर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है।
4. फैजाबाद लोकसभा सीट पर सपा ने मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक अवधेश प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया है। जबकि यहां के मौजूदा सांसद लल्लू सिंह बीजेपी से उम्मीदवार है।
5. सपा ने लखनऊ लोकसभा सीट से अपने वरिष्ठ विधायक रविदास मल्होत्रा को चुनावी मैदान में उतारा है। सीट से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी के उम्मीदवार है।
6. नगीना सुरक्षित लोकसभा सीट से बीजेपी ने अपने विधायक ओम कुमार को मैदान में उतारा है। उन्हें एसपी के मनोज कुमार और आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर आजाद से चुनौती मिलेगी।
7. बिजनौर लोकसभा सीट से राष्ट्रीय लोकदल ने मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट से विधायक चंदन चौहान को मैदान में उतारा है।
Updated on:
27 Mar 2024 12:51 pm
Published on:
26 Mar 2024 07:56 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
