13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Madrasa Board: यूपी के इस जिले में 20 मदरसों की मान्यता रद्द होने की शुरू हुई कार्रवाई, जाने पूरा मामला

Madrasa Board: यूपी के इस जिले में 20 मदरसों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। इन मदरसों की मान्यता रद्द करने के लिए अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने रजिस्टर मदरसा शिक्षा बोर्ड को मान्यता रद्द करने के लिए पत्र भेजा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Madrasa Board

सांकेतिक तस्वीर जेनरेट Ai

Madrasa Board: गोंडा जिले में संचालित ऐसे 20 मदरसों पर अब कार्रवाई की तलवार लटक रही है। जो लंबे समय से अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के दिशा-निर्देशों और मदरसा नियमावली 2016 के प्रावधानों का पालन नहीं कर रहे थे। इन संस्थानों को कई बार नियमों के अनुरूप सुधार करने के लिए चेतावनी दी गई। लेकिन कोई ठोस सुधार नहीं दिखा। अंततः जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने इनकी मान्यता रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Madrasa Board: जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रमेश चंद्र ने बताया कि नियमों की अनदेखी लगातार मिल रही थी। जांच में यह भी पाया गया कि न तो जरूरी अभिलेखों का रख-रखाव किया जा रहा है। न ही पढ़ाई का माहौल संतोषजनक है। अधिकांश मदरसों में शिक्षण कार्य नाममात्र का रह गया था। जिससे छात्रों का शैक्षिक भविष्य प्रभावित हो रहा था। विभाग ने इन सभी मदरसों की रिपोर्ट तैयार कर उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद को भेज दी है। ताकि इनकी मान्यता रद्द करने की कार्रवाई की जा सके। हालांकि अंतिम निर्णय परिषद के रजिस्ट्रार स्तर से ही लिया जाएगा।

बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए पास के विद्यालयों में इनका किया जा रहा स्थानांतरण

छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए विभाग ने वैकल्पिक व्यवस्था पर काम शुरू कर दिया है। इन मदरसों में पढ़ रहे छात्रों को पास के मान्यता प्राप्त अन्य विद्यालयों में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया जारी है। ताकि उनकी शिक्षा में कोई बाधा न आए। यह कार्रवाई जिले में शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने और नियमों के प्रति सख्ती का संकेत मानी जा रही है।