
उत्तर प्रदेश में लोगों को पिछले कुछ दिनों से काफी गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। अब आफत की गर्मी के बीच बारिश ने राहत बनकर दस्तक दी है। बारिश के बाद तापमान में इजाफा देखने को मिला और तेज धूप के साथ गर्मी बढ़ी। अब ऐसे में मौसम विभाग ने एक बार फिर आज लगातार भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया।
मौसम विभाग ने आज यूपी के 15 जिलों में आज बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो आज यूपी के गोरखपुर, झांसी, ललितपुर, कुशीनगर, देवरिया, बस्ती, रामपुर, पीलीभीत, अयोध्या, बरेली, सुल्तानपुर, अमेठी, संत कबीर नगर, अंबेडकर नगर में भारी बारिश की संभावना है। इसी के साथ लखनऊ, गाजियाबाद और नोएडा में भी हल्की बारिश पड़ सकती है। अगस्त के शुरुआती दिनों में प्रदेश में खूब बारिश देखने को मिला पर महीने के अंत में मगर सितंबर शुरू होते ही एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है।
मौसम विभाग की मानें तो सितंबर में अच्छी बारिश की संभावना है। IMD ने सितंबर माह में पूरब से लेकर पश्चिम तक भारी बारिश होने का अनुमान जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 3 से 4 दिनों तक बारिश का सिलसिला ऐसे ही जारी रहेगा।
Updated on:
30 Oct 2024 12:41 pm
Published on:
02 Sept 2024 10:00 am
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
