12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टेबलेट न मिलने से नाराज छात्रों ने ,जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय किया प्रदर्शन, कहा यह बड़ी बात

गोण्डा टेबलेट न मिलने से नाराज सैकड़ो छात्रों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में पहुँच कर जमकर हंगामा काटा और नारे बाजी कर घंटों हंगामा करते रहे। छात्रों का कहना था कि वह अंतिम वर्ष के छात्र हैं। उनकी परीक्षा समाप्त होने के बाद वह अपने घर चले जाएंगे फिर उन्हें टेबलेट कैसे मिलेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
img-20220603-wa0004.jpg

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अति महत्वाकांक्षी टेबलेट योजना से वंचित राजकीय पॉलिटेक्निक के छात्रों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गुस्साए छात्रों का आरोप था प्राइवेट विद्यालयों में टेबलेट बाटा गया है। जबकि सन 1965 से संचालित राजकीय पॉलिटेक्निक में अभी तक टेबलेट का वितरण नहीं हुआ है। जिसको लेकर छात्रों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है। उन्हें टेबलेट ना मिलने का मलाल है। राजकीय पालीटेक्निक के छात्र बृज भूषण ने बताया कि करीब अंतिम वर्ष के करीब 300 से अधिक छात्र है। वैसे तो विद्यालय में करीब 1500 छात्र है। अभी तक किसी को टेबलेट नहीं मिला है। छात्रों ने बताया कि उनकी अंतिम वर्ष की परीक्षा 25 जून से होनी है। इस के बाद हम लोग चले जायेंगे। तब हम लोगो को टेबलेट नही मिल पायेगा। विद्यालय प्रशासन से जानकारी किया गया, तो बताया कि आप लोगो का टेबलेट नही आया है, जिस की वजह से वितरण नही किया है। छात्रों को कहना है कि प्राइवेट विद्यालय में टेबलेट वितरण किया जा चुका है। सरकारी विद्यालय होने के बाद भी छात्रों को टेबलेट नही दिया गया। छात्रों ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक के टेबलेट इंचार्ज विष्णु श्रीवास्तव द्वारा जानकारी दी गई है। कि अभी आपके टेबलेट वितरण योजना होटल पर ही नहीं आई है। सूचना पोर्टल पर अपडेट होते ही विद्यालय प्रशासन को अवगत करा दिया जाएगा। कि किस तारीख को टेबलेट वितरण होगा। छात्रों ने कहा कि हम लोग शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करके अपनी मांगों को रखा है। ताकि हमारी बात सरकार तक पहुंचे और हमें टेबलेट मोबाइल मिल सके। वहीं इस पूरे मामले पर जानकारी लेने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक के मोबाइल नंबर पर कॉल किया गया। तो उन्होंने बताया कि हम वीडियो कांफ्रेंसिंग में हैं। इसलिए उनका पक्ष नहीं लिया जा सका।