
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अति महत्वाकांक्षी टेबलेट योजना से वंचित राजकीय पॉलिटेक्निक के छात्रों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गुस्साए छात्रों का आरोप था प्राइवेट विद्यालयों में टेबलेट बाटा गया है। जबकि सन 1965 से संचालित राजकीय पॉलिटेक्निक में अभी तक टेबलेट का वितरण नहीं हुआ है। जिसको लेकर छात्रों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है। उन्हें टेबलेट ना मिलने का मलाल है। राजकीय पालीटेक्निक के छात्र बृज भूषण ने बताया कि करीब अंतिम वर्ष के करीब 300 से अधिक छात्र है। वैसे तो विद्यालय में करीब 1500 छात्र है। अभी तक किसी को टेबलेट नहीं मिला है। छात्रों ने बताया कि उनकी अंतिम वर्ष की परीक्षा 25 जून से होनी है। इस के बाद हम लोग चले जायेंगे। तब हम लोगो को टेबलेट नही मिल पायेगा। विद्यालय प्रशासन से जानकारी किया गया, तो बताया कि आप लोगो का टेबलेट नही आया है, जिस की वजह से वितरण नही किया है। छात्रों को कहना है कि प्राइवेट विद्यालय में टेबलेट वितरण किया जा चुका है। सरकारी विद्यालय होने के बाद भी छात्रों को टेबलेट नही दिया गया। छात्रों ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक के टेबलेट इंचार्ज विष्णु श्रीवास्तव द्वारा जानकारी दी गई है। कि अभी आपके टेबलेट वितरण योजना होटल पर ही नहीं आई है। सूचना पोर्टल पर अपडेट होते ही विद्यालय प्रशासन को अवगत करा दिया जाएगा। कि किस तारीख को टेबलेट वितरण होगा। छात्रों ने कहा कि हम लोग शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करके अपनी मांगों को रखा है। ताकि हमारी बात सरकार तक पहुंचे और हमें टेबलेट मोबाइल मिल सके। वहीं इस पूरे मामले पर जानकारी लेने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक के मोबाइल नंबर पर कॉल किया गया। तो उन्होंने बताया कि हम वीडियो कांफ्रेंसिंग में हैं। इसलिए उनका पक्ष नहीं लिया जा सका।
Published on:
03 Jun 2022 09:50 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
