एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ससुराल के लोगों ने बिना मायके वालों को सूचना दिए शव को दफन कर दिया। मृतका के पिता की शिकायत पर डीएम ने पोस्टमार्टम कराने के आदेश दिए है।
गोंडा जिले के कटरा थाना के गांव जयराम जोत में बीते 26 मार्च की देर रात एक नवविवाहिता की ससुराल में मौत हो गई। मृतका के पिता का आरोप है कि बिना हम लोगों को सूचना दिए शव को दफन कर दिया। मृतका नंदिनी के पिता ने ससुराल के लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत कर शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग किया था। डीएम के आदेश पर नायब तहसीलदार ने पुलिस फोर्स की मौजूदगी में शव को कब्र से निकालवा कर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नायब तहसीलदार ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर हम लोग यहां आए हैं। शव को कब्र से निकलवाया गया है। ससुराल पक्ष के लोगों की मौजूदगी में बॉडी को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।