
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)
PM Housing Scheme: केंद्र की मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (PM Housing Scheme 2024-2025) की नई सूची बनाने का निर्देश दिया है। इसमें पात्रता के लिए कुछ नियम और शर्ते हैं। सबसे पहले ग्राम पंचायत स्तर पर खुली बैठक करके यह सूची बनाई जाएगी। इस सूची में पात्रता के लिए 10 पैरामीटर दिए गए हैं। इसके अंतर्गत ना आने वाले लोग सूची से स्वत: बाहर हो जाएंगे।
PM Housing Scheme: प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2024-25 का सर्वे जल्द ही शुरू होने जा रहा है। इसके लिए यूपी के सभी डीएम को पात्रों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। यूपी के गोंडा जिले की डीएम नेहा शर्मा ने जिले के सभी खंड विकास अधिकारियों को ग्राम पंचायत की खुली बैठक कराकर प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2024 25 की सूची सर्वे करा कर बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जल्द ही यह सूची मुख्यालय को भेजें। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) सर्वे का कार्य प्रारभ्भ होने वाला है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत आगामी चरण (वर्ष 2024-25 से 2028-29) में योजना के क्रियान्वयन तथा अन्य प्रक्रिया के नए मापदण्ड को बताते हुए कहा कि पात्र लाभार्थियों के चिन्हिकरण तथा आवास प्लस 2018 की सूची पर कार्यवाही जल्द ही प्रारम्भ की जायेगी।
डीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) सर्वे 2024 के विषय मे बताते हुए कहा कि पक्की छत -पक्की दीवाल वाले मकानों में रहने वाले सभी परिवार और दो से अधिक कमरों के मकान में रहने वाले परिवारों को इस प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाता है। चरण-2 मे अन्य प्रकार के शेष परिवारों में से सूची में दिये गये 10 पैरामीटरों में से किसी एक को भी पूरा न करने वाले परिवार स्वतः ही बाहर हो जाते है। जिसमें वे परिवार, जिनके पास मोटरयुक्त तिपहिया तथा चौपहिया वाहन हो, जिनके पास मशीनी तिपहिया/चौपहिया कृषि उपकरण हो, वे परिवार, जिनके पास 50 हजार अथवा इससे अधिक ऋण सीमा वाले किसान क्रेडिट कार्ड हो, ऐसे परिवार जिसका कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी हो। वे परिवार, जिनका कोई सदस्य 15 हजार से अधिक प्रति माह कमा रहा है। आयकर देने वाले परिवार, व्यवसाय कर देने वाले परिवार, वे परिवार जिनके पास 2.5 एकड़ या इससे अधिक सिंचित भूमि हो तथा वे परिवार जिनके पास 5 एकड़ या इससे अधिक असिंचित भूमि न हो, ऐसे लोग अपात्र होंगे।
Published on:
02 Sept 2024 10:25 am
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
