26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस मोहकमे में बड़ा फेरबदल, सुर्खियों में रही मनकापुर कोतवाली, जाने किसे कहां मिली तैनाती

पुलिस विभाग में एक बार फिर फेरबदल हुआ है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कई इंस्पेक्टर की तैनाती में फेर बदल किया है।

2 min read
Google source verification
Police Department Big Reshuffle

एसपी विनीत जायसवाल

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने पुलिस महकमें में फेरबदल करते हुए बीते तीन-चार दिनों से खाली चल रहे मनकापुर कोतवाली का प्रभार संतोष मिश्रा को देते हुए, खोड़ारे थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार शर्मा को हटा कर मनोज कुमार पाठक को दिया है। इसी तरह महिला थाना प्रभारी का प्रभार अनीता यादव को और अपराध शाखा प्रभारी का सुरेंद्र शर्मा को दिया है।

गोंडा जिले के मनकापुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सरोज के हटाए जाने के बाद से मनकापुर कोतवाल का पद रिक्त चल रहा था। यहां पर संतोष मिश्रा को तैनाती मिली है। मनकापुर कोतवाली तत्कालीन दो कोतवाल के लिए कांटो भरा साबित हुआ है। बीते दिनों मनकापुर में तैनात तत्कालीन कोतवाल सुधीर कुमार सिंह एवं क्राइम इस्पेकटर अरुण राय मनकापुर कस्बे के एक मकान की कब्जेदारी को लेकर खुद कानून के दांव पेच में फंस गये। इसके बाद उनका गैर जनपद स्थानांतरण किया गया। उनके स्थानांतरण के बाद भी एक अन्य मामले में न्यायालय ने सुधीर कुमार सिंह के खिलाफ जुर्माना ठोकते हुए अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया। गैर जनपद स्थानांतरण होने के बाद सुधीर कुमार सिंह एवं अरुण राय के खिलाफ मनकापुर कोतवाली में विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ। तत्कालीन कोतवाल सुधीर कुमार सिंह के गैर जनपद स्थानांतरण के बाद बहराइच जिले से गोंडा को स्थानांतरित हुए तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सरोज को मनकापुर कोतवाली का दायित्व मिला जिसका निर्वहन वे करते आ रहे थे। इसी बीच न्यायालय ने एक मामले में 200 रुपए का जुर्माना ठोकते हुए अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया। इस मामले में तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक ने अभी राहत की सांस ही ली थी। मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में जमीन बेचने को लेकर दोनो पक्षों के रुपए पैसे के लेनदेन में एक पक्ष पर शांतिभंग की कार्रवाई करने के बाद तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सरोज के खिलाफ पुलिस अधीक्षक से शिकायत होने पर जांच हो गई। जिसमें वे प्रथम दृश्या दोषी पाए गए। मामले को गंभीरता से लेते हुए तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई कर दी। इस प्रकार से मनकापुर कोतवाली लगातार सुर्खियों में बना हुआ है।