
पुलिस लाइन में हेलीपैड का निरीक्षण करती डीएम नेहा शर्मा डीआईजी और एसपी
यूपी के गोंडा जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर रविवार को प्रशासन के अधिकारी तैयारी में जुटे रहे। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की। वही देवीपाटन मंडल के डीआईजी और पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने सुरक्षा व्यवस्था संबंधी तैयारी का जायजा लिया। संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। भारी संख्या में पीएसी और पुलिस के जवान लगाए गए हैं। अधिकारी रैंक के 2 अपर पुलिस अधीक्षक, 10 पुलिस उपाधीक्षक, 25 प्रभारी निरीक्षक निरीक्षक सहित पर्याप्त संख्या में उप निरीक्षक तथा विभिन्न रैंक के पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी शादे वस्त्र में लगाई गयी है। कार्यक्रम स्थल के आस पास लगातार अभिसूचना इकाई के द्वारा हैण्ड हेल्ड मेटेल डिटेक्टर के और डॉग स्क्वायड द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों वस्तुओं एवं वाहनों की जगह-जगह चेकिंग करायी जा रही है। CM योगी आदित्यनाथ सोमवार को 10 बजकर 30 मिनट पर गोंडा पुलिस लाइन में पहुंचेंगे। उसके बाद सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। 11 बजाकर 20 मिनट 12:50 तक से कलेक्ट्रेट सभागार में कानून व्यवस्था जनकल्याणकारी और विकास योजनाओं की मंडलीय समीक्षा करेंगे। इस कार्यक्रम में देवीपाटन मंडल के सभी जनप्रतिनिधि गण मौजूद रहेंगे। योगी आदित्यनाथ 1:30 बजे निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने के बाद लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
Published on:
04 Aug 2024 06:47 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
