21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोंडा में कल सीएम योगी के कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी डीआईजी, एसपी ने सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा कर दिये निर्देश

गोंडा में सोमवार को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर रविवार को छुट्टी के दिन भी अधिकारी तैयारियों में जुटे रहे। कल 10 बजकर 30 मिनट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोंडा पहुंचेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
Gonda news hindi

पुलिस लाइन में हेलीपैड का निरीक्षण करती डीएम नेहा शर्मा डीआईजी और एसपी

यूपी के गोंडा जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर रविवार को प्रशासन के अधिकारी तैयारी में जुटे रहे। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की। वही देवीपाटन मंडल के डीआईजी और पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने सुरक्षा व्यवस्था संबंधी तैयारी का जायजा लिया। संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। भारी संख्या में पीएसी और पुलिस के जवान लगाए गए हैं। अधिकारी रैंक के 2 अपर पुलिस अधीक्षक, 10 पुलिस उपाधीक्षक, 25 प्रभारी निरीक्षक निरीक्षक सहित पर्याप्त संख्या में उप निरीक्षक तथा विभिन्न रैंक के पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी शादे वस्त्र में लगाई गयी है। कार्यक्रम स्थल के आस पास लगातार अभिसूचना इकाई के द्वारा हैण्ड हेल्ड मेटेल डिटेक्टर के और डॉग स्क्वायड द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों वस्तुओं एवं वाहनों की जगह-जगह चेकिंग करायी जा रही है। CM योगी आदित्यनाथ सोमवार को 10 बजकर 30 मिनट पर गोंडा पुलिस लाइन में पहुंचेंगे। उसके बाद सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। 11 बजाकर 20 मिनट 12:50 तक से कलेक्ट्रेट सभागार में कानून व्यवस्था जनकल्याणकारी और विकास योजनाओं की मंडलीय समीक्षा करेंगे। इस कार्यक्रम में देवीपाटन मंडल के सभी जनप्रतिनिधि गण मौजूद रहेंगे। योगी आदित्यनाथ 1:30 बजे निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने के बाद लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।