
Ram Katha Reader Prembhushan
उन्होंने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए श्री कृष्ण के भव्य मंदिर निर्माण का समर्थन किया। साथ ही साथ ही यह भी कहा कि यह उनका विषय नहीं है। यह बात आप लोग प्रधानमंत्री से पूछें यह उनका विषय है। कहा कि भारत संतों की धरती है। सनातन संस्कृति की हमारी पहचान है।देश की आजादी के 75वें वर्ष के मौके पर आयोजित इस अमृत महोत्सव कार्यक्रम का यही उद्देश्य है। देश के वीरों का गाथा व सनातन संस्कृति का ज्ञान हमारी युवा पीढ़ी तक पहुंचे इसी को लेकर इस समारोह का आयोजन हो रहा है। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि अयोध्या व काशी में भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है । उसी तरह मथुरा समेत देश के सभी मंदिरों का निर्माण होना चाहिए। इस तरह के जितने भी कलंक हैं वह सब मिटने चाहिए। समारोह में वंदे मातरम गायन के समेत ही भारत माता की आरती भी उतारी गयी। शहर के शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कालेज मैदान में आयोजित इस समारोह में प्रख्यात श्रीराम कथा वाचक प्रेमभूषण महराज ने वंदे मातरम गायन समारोह का शुभारंभ किया। संघ की तरफ से आयोजित इस समारोह में हजारों की संख्या में स्कूली बच्चों ने हाथों में तिरंगा लेकर राष्ट्र धुन पर तिरंगा रैली निकाली। वंदे मातरम की ध्वनि सुनकर लोग देशभक्त की भावना से ओतप्रोत दिखे। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रख्यात श्रीराम कथा वाचक प्रेमभूषणजी महराज ने किया। यह बात अंतर्राष्ट्रीय श्री राम कथा वाचक प्रेमभूषण महाराज ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में भारत माता पूजन एवं वंदे मातरम समारोह में शामिल होने होने के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा।
Published on:
18 Dec 2021 10:09 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
