
गोरखपुर में जल्द ही एक रीजनल फिल्म सिटी बनने जा रही है। मुंबई के एक फिल्म निर्माता ने इसके लिए प्रदेश सरकार के साथ अनुबंध किया है।
गोरखपुर और उसके आसपास का इलाका इन दिनों भोजपुरी और नेपाली फिल्मों का केंद्र बनता जा रहा है। भोजपुरी फिल्म उद्योग यहां पर दो हजार करोड़ रुपए से ऊपर का उद्योग बन चुका है। भोजपुरी के साथ-साथ आने वाले दिनों में अवधी, बुंदेलखंडी, बृज और अन्य क्षेत्रीय सिनेमा के उभरने की संभावना है।
मुंबई के फिल्म निर्माता ने इन्वेस्टर्स समिट में रीजनल फिल्म सिटी बनाने का किया अनुबंध किया है।
मुंबई के फिल्म निर्माता अंकुर गर्ग ने इन्वेस्टर्स समिट में गोरखपुर विकास प्राधिकरण के माध्यम से अनुबंध किया है। उन्होंने बताया कि जुलाई 2023 से प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा।
गोरखपुर से बेहतर कनेक्टिविटी के कारण फिल्म उद्योग के लिए उपजाऊ साबित हो रहा है। फिल्म निर्माता इस परियोजना में 500 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे।
सीएम योगी पहले ही दे चुके थे संकेत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन्वेस्टर्स समिट से पहले कई मंचों पर क्षेत्रीय फिल्म सिटी बनाने का संकेत दे चुके थे।
इसके अलावा गोरखपुर के सांसद रवि किशन फिल्म सिटी को लेकर पहले से ही प्रयासरत थे। अब रीजनल फिल्म सिटी बनाने का अनुबंध होने के बाद प्रशासन ने जमीन तलाशने का काम शुरू कर दिया है। यह जमीन खोराबार इलाके में तालकंदा, चिउटीजाम, और बेलीपार इलाके में ताल नंदौर के पास जमीन की संभावनाएं देख रहा है।
सांसद रवि किशन शुक्ला ने बताया गोरखपुर में 500 करोड़ के निवेश के साथ रीजनल फिल्म सिटी की स्थापना होगी। इसके लिए लव फिल्म इंड्रस्टी के प्रोपराइटर और फिल्म निर्माता अंकुर गर्ग ने अनुबंध किया है। उन्हें जल्द जमीन मुहैया कराई जाएगी। इससे गोरखपुर और आसपास के कलाकारों को काम मिलेगा। वही बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलेंगे।
Published on:
01 Mar 2023 05:57 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
