
रिंग रोड की सांकेतिक फोटो
Ring Road: यूपी के गोंडा शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए नए वर्ष पर बड़ा प्रोजेक्ट शुरू होने जा रहा है। 29 किलोमीटर लंबे रिंग रोड पर आठ अंडर पास और चार रेलवे ओवर ब्रिज बनाए जाएंगे। इसके निर्माण की जिम्मेदारी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI)को सोपी गई है। पहला रिंग रोड गोंडा लखनऊ मार्ग से तथा दूसरा रिंग रोड बलरामपुर मार्ग से शुरू होगा। दोनों रिंग रोड को मिलकर इसकी लंबाई 29 किलोमीटर होगी। इस पूरे प्रोजेक्ट पर करीब 13 अरब खर्च होंगे।
Ring Road: गोंडा शहर में यातायात और वाहनों के बढ़ते दबाव के कारण शहर वासियों को आए दिन जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। काफी लंबे समय से गोंडा वासी रिंग रोड की मांग करते आ रहे हैं। सरकार ने रिंग रोड निर्माण के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। इसके लिए जमीन भी चिन्हित कर ली गई है। यह रिंग रोड 37 गांव से गुजरेगा। रिंग रोड के बन जाने से शहर के अंदर जाने वाले वाहन नीचे से तथा बाहर जाने वाले वाहन ऊपर से निकल जाएंगे। जिस शहर को जाम से निजात मिलेगी। रिंग रोड के मार्ग में पड़ने वाली रेलवे लाइन पर चार ओवर ब्रिज बनाए जाएंगे। इसके साथ ही शहर में प्रवेश करने के लिए आठ अंडर पास भी बनेंगे।
गोंडा में बनने वाला रिंग रोड दो प्रमुख मार्ग बलरामपुर और लखनऊ पर आधारित है। जानकारी के मुताबिक इसका प्रोजेक्ट इस तरह से तैयार किया गया है। कि बाहर जाने वाले वाहन ऊपर से निकल जाएंगे। और शहर जाने वाले वाहनों का रास्ता नीचे से होगा। पहले रिंग रोड गोंडा लखनऊ मार्ग से निकलेगा जिसकी लंबाई 9 किलोमीटर 450 मीटर होगी। यह मार्ग कटहा घाट, मुरावनपुरवा, वैसनपुरवा, झलिया, बालपुर, नकहा वसंत, धानीगांव, चकसनिया, ठकुरापुर, गोगिया, नरायनपुर मर्दन, हडियागाड़ा, सरैया, चांदपुर, बनघुसरा, झंझरी, खिराभा होते हुए अयोध्या मार्ग से जुड़ जाएगा।
दूसरे रिंग रोड का निर्माण बलरामपुर रोड से शुरू होकर उतरौला रोड होते हुए अयोध्या मार्ग में मिल जाएगा। इसकी लंबाई 9 किलोमीटर 29 मीटर होगी। यह बलरामपुर मार्ग के पड़री कृपाल, गुलरिहा, इंदिरापुर, तुर्काडीहा, रौतावा, महादेव, तुरकौलिया, सोनी हरलाल, बहलोलपुर, पूरे तिवारी मांदे, व परसापुर जैसे कई गांवों से होकर गुजरेगा।
गोंडा शहर में बनने वाली 29 किलोमीटर लंबी रिंग रोड शहर के 29 गांव से गुजरेगी। इस योजना के तहत तीन रेलवे ओवर ब्रिज गोंडा लखनऊ मार्ग पर बनाए जाएंगे। इसके अलावा अन्य ओवर ब्रिज अलग-अलग स्थान पर बनेंगे। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि रिंग रोड के लिए जमीन चिन्हित कर प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। ओवर ब्रिज और अंडरपास के लिए स्थल सर्वेक्षण के बाद जमीन चिन्हित की जा रही है। यह रिंग रोड गोंडा की यात्रायात व्यवस्था सुधार के साथ इसके विकास में मील का पत्थर साबित होगी।
Updated on:
29 Dec 2024 12:47 pm
Published on:
29 Dec 2024 11:03 am
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
