
आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, 3265 रुपये के टिकट के साथ पकड़ा गया अवैध कारोबारी
गोण्डा. रेल टिकटों का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। तत्काल टिकट में तो यह धंधा काफी दिनों से फल फूल रहा है। आरपीएफ के छापेमारी में इस बात की पोल खुल गई। इस दौरान एक युवक को दो अवैध रेल टिकटों के साथ आरक्षण काउंटर के पास से आरपीएफ ने गिरफ्तार करने का दावा किया है। इन 2 अवैध रेल टिकटों की कीमत 3265 रुपए है। आरक्षण काउण्टर के पास आरक्षित टिकटों के अवैध कारोबार करने के आरोपी एक युवक को आरपीएफ ने गिरफतार कर जेल भेज दिया है।
प्रभारी आरपीएफ प्रवीण कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आरपीएफ स्टाफ द्वारा चलाये जा रहे अभियान के दौरान आज नगर कोतवाली क्षेत्रार्न्तगत सुनार गली बडगावं निवासी मनीष कुमार पुत्र भोदूं प्रसाद को गिरफतार किया गया, मनीष के पास से दो अदद आरक्षिण टिकट जिसकी कीमत 3265 रूप्ये थी भी बरामद किया गया। आरोपी मनीष के विरूद्व आरपीएफ पोस्ट पर रेल अधिनियम की धारा 143 के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय रवाना कर दिया गया है इस मुकदमें की जाचं उपनिरीक्षक ललितेश कुमार सिंह को सौंप दी गयी है।
Published on:
04 Jan 2020 10:54 am
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
