
स्कूलों में छुट्टी की सांकेतिक फोटो
School holiday: मौसम विभाग ने बारिश और ओले पड़ने का यूपी के कई जिलों में अलर्ट जारी किया है। बीते तीन दिनों से कड़ाके की ठंड ने जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। बलरामपुर, श्रावस्ती, गोंडा, सहित आसपास के जिलों में दो दिन हो गए सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए दिन में भी कोहरा छाया रहा लोग ठंड से कांपते नजर आए। शीत लहरी और कड़ाके की ठंड के चलते गोंडा, बलरामपुर, जिलों में डीएम ने आगामी 18 जनवरी तक कक्षा एक से आठ तक विद्यालय बंद करने के निर्देश दिए हैं।
School holiday: पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाएं और कोहरा का जबरदस्त प्रकोप चल रहा है। गोंडा और बलरामपुर जिले में अब रात जैसी ठंड दिन में होने लगी है। कड़ाके की ठंड को देखते हुए गोंडा और बलरामपुर के डीएम ने 18 जनवरी तक कक्षा 1 से 8 तक सभी विद्यालय बंद करने के निर्देश दिए हैं। यह आदेश सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त सभी विद्यालयों पर लागू होगा।
गोंडा जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने डीएम के आदेश के बाद सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को इस आदेश का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। यदि कोई विद्यालय प्रबंधन इस आदेश की अवहेलना करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बलरामपुर जिले में स्थिति और गंभीर है। तराई क्षेत्र होने के कारण यहां पर कोहरा और ठंड का व्यापक प्रकोप है। ठंड को देखते हुए इस जिले में भी सभी विद्यालय 18 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि इस दौरान शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी समय से विद्यालय पहुंचकर 9 बजे से 3 बजे तक डीबीटी और अन्य विभागीय कार्य करेंगे।
Updated on:
16 Jan 2025 09:32 am
Published on:
16 Jan 2025 09:31 am
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
