16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SP candidate list: सपा ने जारी की सूची, श्रावस्ती से बसपा सांसद को बनाया प्रत्याशी, खेला ब्राह्मण, दलित और ओबीसी कार्ड

SP candidate list: समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है। जिसमें बसपा से निष्कासित सांसद राम शिरोमणि वर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है। सपा ने इस सूची में ब्राह्मण दलित और ओबीसी को साधने की कोशिश की है।

2 min read
Google source verification
Lok Sabha election 2024

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव

lok sabha election 2024: समाजवादी पार्टी ने आज अपने प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की है। इस सूची में सात उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। एक ब्राह्मण चार ओबीसी दो दलित को सपा की सूची में स्थान मिला है। सबसे खास बात यह है कि करीब एक वर्षों से श्रावस्ती लोकसभा सीट से तैयारी कर रहे मसूद आलम को धीरे का झटका जोर से लगा है। सूची जारी होने के बाद मसूद के टिकट को लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह से कमेंट कर रहे हैं।

lok sabha election 2024: समाजवादी पार्टी ने आज जारी 7 उम्मीदवारों की सूची में फूलपुर से अमरनाथ मौर्या, श्रावस्ती से राम शिरोमणि वर्मा, डुमरियागंज से भीष्म शंकर तिवारी उर्फ कुशल तिवारी, संत कबीर नगर से लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद, सलेमपुर से रमाशंकर राजभर, जौनपुर से बसपा के पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा, मछली शहर सुरक्षित सीट से प्रिया सरोज को अपना उम्मीदवार बनाया है। देवीपाटन मंडल की चार सीटों में सपा ने गोंडा लोकसभा सीट से श्रेया वर्मा, बहराइच से रमेश गौतम, श्रावस्ती से राम शिरोमणि वर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है। बसपा छोड़कर साइकिल पर सवार हुए मसूद आलम बीते करीब एक वर्ष से श्रावस्ती से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। चुनाव की घोषणा होने के बाद वह लगातार श्रावस्ती क्षेत्र में अपना चुनाव प्रचार में जुटे थे। लेकिन आज जारी सूची में उनका नाम न होने से उन्हें मायूसी हाथ लगी है। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि कैसरगंज लोकसभा सीट पर सपा उन्हें अपना उम्मीदवार बना सकती है। श्रावस्ती से टिकट न मिलने के बाद मसूद पार्टी में बने रहेंगे या किसी दूसरे दल में जाएंगे। यह बात अभी भविष्य के गर्त में छिपी हुई है। कैसरगंज से पूर्व मंत्री पंडित सिंह के भाई नरेंद्र सिंह का नाम भी काफी चर्चा में है। पंडित सिंह का परिवार हमेशा समाजवादी पार्टी के करीब रहा है। लेकिन इस चर्चित लोकसभा सीट से बीजेपी के साथ सपा ने भी अपना पत्ता नहीं खोला है। माना जा रहा है कि बीजेपी का टिकट घोषित होने के बाद सपा कैसरगंज सीट पर प्रत्याशी का ऐलान कर सकती है।