10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब वाट्सएप के माध्यम से होगी स्कूलों की निगरानी

शिक्षक व छात्रों की उपस्थिति की निगरानी अब वाट्सएप के माध्यम से की जाएगी।  

2 min read
Google source verification
teachers and students monitored through whatsapp in primary school up

अब वाट्सएप के माध्यम से होगी स्कूलों की निगरानी

गोंडा. जनपद में परिषदीय स्कूल व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में शिक्षक व छात्रों की उपस्थिति की निगरानी अब वाट्सएप के माध्यम से की जाएगी। जिसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा सख्त आदेश दिए गए है कि शिक्षक व छात्रों की उपस्थिति के लिए एक वाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा। जिस पर शिक्षकों को सुबह अपनी व छात्रों की उपस्थिति व प्रार्थना की फोटो अपलोड करनी होगी। इसके साथ ही शिक्षा विभाग के बीएसए ने भी वाट्सएप ग्रुप बनाने का आदेश दिया है।

सभी स्कूलों का किया गया निरीक्षण

बताया जा रहा है कि बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में शैक्षिक स्थिति ठीक नहीं चल रही है। यहां अध्यापक समय से आते ही नहीं हैं। यही हाल कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों का भी है। डीएम कैप्टन प्रभांशु श्रीवास्तव के साथ ही देवीपाटन मंडल की सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक मृदुला आनंद ने जिले सभी स्कूलों का निरीक्षण किया तो निरीक्षण में सामने आया कि कई स्कूलों में छात्र ही नहीं हैं और कई स्कूलों में छात्र तो है लेकिन अध्यापक नहीं हैं।

प्रार्थना की फोटो वाट्सएप ग्रुप पर अपलोड

इसके साथ ही यह भी बताया गया कि इन हालातों पर नियंत्रण के लिए कई स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। जिसमें शिक्षा विभाग एक पहल वाट्सएप के माध्यम से भी करने जा रही है। जिसमें प्रधानाध्यापक को सुबह की प्रार्थना की फोटो वाट्सएप ग्रुप पर अपलोड करनी होगी। जिसमें छात्रों के साथ ही अध्यापकों की भी तस्वीर होनी चाहिए। इसके अलावा मेन्यू के हिसाब से बनने वाले एमडीएम व अन्य गतिविधियों की भी फोटो ग्रुप पर डालनी होगी। इस ग्रुप में प्रधानाध्यापक अपने स्कूल के बेहतर कार्यों की फोटो भी अपलोड कर सकते हैं।

स्कूलों की स्थिति में होगा सुधार

गोंडा के बेसिक शिक्षा अधिकारी रमाकांत वर्मा ने बताया है कि खंड शिक्षा अधिकारियों को ग्रुप बनाने का आदेश दे दिया गया है। इससे शिक्षक व छात्रों की उपस्थित, स्कूल खुलने के समय आदि के विषय में सटीक जानकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा भेजी जाएगी। इससे जनपद के सभी स्कूलों की स्थिति में सुधार होगा।