12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑनलाइन अटेंडेंस के विरोध में शिक्षकों का प्रदर्शन, मांगों को पूरा करें सरकार, शिक्षण के अलावा अन्य कार्य नहीं स्वीकार

गोंडा में ऑनलाइन अटेंडेंस के विरोध में शिक्षकों ने रैली निकालकर जमकर नारेबाजी किया। शिक्षकों ने कहा कि हम लोग पुरानी पेंशन की मांग कर रहे थे। ऑनलाइन अटेंडेंस मेरे ऊपर थोप कर हमें उलझाया गया है।

2 min read
Google source verification
Gonda news

विरोध प्रदर्शन करते शिक्षक

गोंडा जिले के गांधी पार्क में संयुक्त शिक्षक मोर्चा के बैनर तले भारी संख्या में शिक्षक एकत्रित हुए। इनमें कर्मचारी शिक्षक अनुदेशक शिक्षामित्र शामिल रहे। रैली निकाल कर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम के प्रतिनिधि एसडीम को दिया। शिक्षकों का कहना था कि सरकार 10 वर्षों से उनकी लंबित मांगों को पूरा नहीं कर रही है। शिक्षक पुरानी पेंशन की मांग कर रहे थे। इधर ऑनलाइन अटेंडेंस लागू कर हम लोगों को उलझाया जा रहा है।

यूपी के गोंडा जिले में परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों ने संयुक्त शिक्षक मोर्चा के बैनर तले रैली निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया। जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार पांडे ने कहा कि संयुक्त शिक्षक संघ मोर्चा के बैनर तले हम लोगों ने आज गांधी पार्क से रैली निकालकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम द्वारा नामित प्रतिनिधि एसडीएम को सौपा है। ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में हम लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार 10 वर्षों से शिक्षकों की मांगे नहीं मान रही है। ऊपर से ऑनलाइन अटेंडेंस थोपा जा रहा है। यदि शिक्षकों को स्कूल में जाने के बाद घर पर कोई आवश्यक काम पड़ जाता है। तो वह विद्यालय छोड़कर नहीं जा सकते हैं। शासन ने छुट्टी की ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की है। हमारी सात मांगे हैं। उनको पूरा करने के बाद ही हम कुछ स्वीकार करेंगे। कहा कि हम तो पुरानी पेंशन की लड़ाई लड़ रहे थे। ऊपर से ऑनलाइन उपस्थिति थोप कर हमें उलझाया जा रहा है। ऑनलाइन उपस्थिति से हमें कोई गुरेज नहीं है। हम ऑनलाइन उपस्थिति देने को तैयार हैं। लेकिन 10 वर्षों से लंबित मांगे जब तक पूरी नहीं होती हैं। तब तक हम ऑनलाइन उपस्थिति नहीं देंगे। गोंडा जिले का एक-एक शिक्षक ऑनलाइन उपस्थिति नहीं देगा। एक सवाल के जवाब में कहा कि पढ़ाई लगातार जारी रहेगी। हम लोग काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करते रहेंगे। हम लोगों से शिक्षण कार्य के अलावा कोई काम ना लिया जाए। गोंडा में करीब एक सैकड़ा शिक्षकों ने संकुल शिक्षक पद से इस्तीफा दे दिया है। हम लोग ऑनलाइन अटेंडेंस का बाय कार्ड करते रहेंगे। ऑनलाइन अटेंडेंस के विरोध में प्रमुख रूप से अशोक कुमार पांडेय, विनय कुमार तिवारी, रवि प्रकाश सिंह, रणजीत सिंह, अवधेश मणि मिश्र, संजीव मिश्र, वैभव सिंह, उमेश मिश्र व स्वदेश मिश्र ने करते हुए आन लाइन हाजिरी का विरोध किया। रैली डीएम कार्यालय पर सभा में बदल गया। जिसमें कहा गया कि आगामी 29 जुलाई को डीजी कार्यालय लखनऊ पर धरना दिया जाएगा।