10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

युवक की रहस्य में परिस्थितियों में मौत, तख्त के नीचे मिला शव, पत्नी बोली- हम बेटी को लेकर सोने चले गए

एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उसका शव घर के कमरे में तख्त के नीचे पड़ा मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। पत्नी ने इस पूरी घटना से अभिज्ञता जाहिर किया है। पूरे घटनाक्रम पर पत्नी और बहन का बयान सामने आया है। आइये जानते हैं। उन्होंने क्या कहा है।

2 min read
Google source verification
Gonda

मृतक की फाइल फोटो

गोंडा जिले में जन्माष्टमी की खुशियां एक परिवार के लिए मातम में बदल गईं। 27 वर्षीय युवक की रहस्यमय हालात में मौत से पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। परिजन जहां सदमे में हैं। वहीं पुलिस गले पर मिले संदिग्ध निशान को देखते हुए मामले की तहकीकात में जुट गई है।

गोंडा जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र के पहाड़ापुर गांव में रविवार की सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। गांव निवासी 27 वर्षीय शिवम शुक्ला रात को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी देखकर घर लौटा और सोने चला गया था। अगली सुबह जब परिवारजन जागे तो शिवम घर के तख्त के नीचे मृत पड़ा मिला। यह नजारा देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना को लेकर पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। शिवम, पिता लल्लू शुक्ला और मां ममता शुक्ला का बड़ा बेटा था। छोटे भाई सुभाष और शुभम परिवार संग लुधियाना में रहकर मेहनत मजदूरी करते हैं। ऐसे में अचानक हुई इस घटना ने पूरे परिवार को गहरे दुख में डुबो दिया है।

बहन और पत्नी ने क्या कहा?

मृतक की बहन शशि ने बताया कि भाई रात करीब 1:30 बजे घर आया था। सुबह चाचा पहुंचे तो दरवाजा खोला और देखा कि शिवम जमीन पर पड़ा हुआ है। वहीं, पत्नी निशा का कहना है कि रात करीब 10-11 बजे उसने पति के सिर में तेल मालिश कर पानी की पट्टी रखी थी। शिवम ने तब कहा था कि अब आराम लग रहा है। इसके बाद वह बच्चों को संभालने चली गई। लेकिन रात में कब और कैसे यह हादसा हुआ, किसी को पता नहीं चला।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलेगा मौत का राज

पुलिस जांच में यह सामने आया है कि शिवम के गले पर संदिग्ध काला निशान है। थानाध्यक्ष का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का पता चल सकेगा। जन्माष्टमी की रात लौटे शिवम की संदिग्ध मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। खुशियों के बीच मातम में डूबा यह परिवार अब सिर्फ इंसाफ और सच्चाई की तलाश में है।