27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के इस जिले को मिले 20 चार पहिया और 15 दो पहिया पीआरवी वाहन, चौकस हुई सुरक्षा व्यवस्था

पुलिस यूपी-112 में 20 चार पहिया और 15 दो पहिया पीआरवी वाहन के शामिल होने से सुरक्षा व्यवस्था और अधिक बेहतर होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Topic- UP dial 112 police

प्रभावी निरीक्षक डायल 112 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते

यूपी-112 मुख्यालय से इस जिले को 20 नये चार पहिया व 15 दो पहिया पीआरवी वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जिससे अब डायल 112 की व्यवस्था और अधिक बेहतर होगी।

गोंडा जिले के एसपी विनीत जायसवाल के निर्देशन में जिले को प्राप्त नये पीआरवी वाहनों को प्रभारी निरीक्षक डायल-112 ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा आपाताकालीन पुलिस सेवा को और प्रभावी तथा बेहतर बनाने के लिए डायल-112 मुख्यालय से गोंडा को अतिरिक्त 20 नये चार पहिया वाहन (स्कार्पियो) तथा 15 दो पहिया वाहन (पल्सर) प्राप्त हुए हैं। पुलिस लाइन गोण्डा में प्रभारी निरीक्षक यूपी-112 रामपाल यादव ने हरी झण्डी दिखाते हुए पीआरवी वाहनों को रवाना किया। जो सम्बन्धित थानों के क्षेत्रान्तर्गत तैयार किए गये रूट चार्ट के अनुसार फील्ड में आपरेशनल किया गया है। डायल-112 में नये पीआरवी वाहनों के शामिल होने से आपातकालीन पुलिस सेवा और बेहतर तथा प्रभावाशाली होगी। जिससे किसी भी घटना की सूचना पर रिस्पांस टाइम में सुधार करने में मदद मिलेगी। इस प्रकार जिले में कुल 49 चार पहिया और 26 दो पहिया वाहन की संख्या हो गई है। एसपी ने सभी को सीओ को निर्देश दिए हैं कि आपके क्षेत्र को मिल रहे डायल 112 के इवेंट का विश्लेषण कर नए सिरे से पीआरबी वाहनों का रूट चार्ट तैयार करें।