9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

गोंडा- अयोध्या रेल खंड पर मिला ट्रक ड्राइवर का शव, हत्या कर फेंके जाने की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

गोंडा- अयोध्या रेल खंड पर ट्रक ड्राइवर का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी। परिजन हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका व्यक्त कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Gonda

घटनास्थल पर जांच करती पुलिस फोटो सोर्स पत्रिका

गोंडा- अयोध्या रेलखंड पर नवाबगंज थाना के दुल्लापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास रेलवे ट्रैक पर गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने एक शव पड़ा देखा। पुलिस और परिजनों को सूचना दी। ट्रैक पर शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान नगवा गांव के रहने वाले 35 वर्षीय रामजग उर्फ लल्लन के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गोंडा जिले के नवाबगंज थाना के गांव नगवा के मजरा गोसाई पुरवा के रहने वाले रामजग बुधवार रात लगभग 10 बजे घर से निकले थे। लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे। सुबह करीब 9 बजे रेलवे ट्रैक पर उनका शव पड़ा मिला। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। मृतक की मां भिखना देवी शव देखकर बेसुध हो गईं। होश में आने पर वह दहाड़ मार कर रोने लगती। परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। शरीर पर चोट के निशान मिले है। हालांकि चोट कैसे लगी यह बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा। मृतक की मां का कहना है कि रामजग का गांव की एक महिला से प्रेम संबंध था और इसी विवाद को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है। रामजग दो भाइयों में बड़े थे। और उनके परिवार में पत्नी रेनू देवी, 18 वर्षीय बेटी कोमल, 16 वर्षीय बेटा अभय और 7 वर्षीय बेटा प्रिंस शामिल हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

प्रभारी निरीक्षक बोले- पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के कारण का चलेगा पता

नवाबगंज के प्रभारी निरीक्षक अभय सिंह ने बताया कि प्रेम प्रसंग को लेकर युवक के घर में दो दिन पहले विवाद हुआ था। इसके बाद उसने अपनी मोबाइल तोड़ दी थी। फिलहाल पूरे घटनाक्रम हर एंगल से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के कारण का पता चल सकेगा। आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश राय का कहना है कि ट्रैक की देखरेख करने वाले की-मैन सतीश ने शव मिलने की सूचना दी।