
यूपी में 12 नए मेडिकल कॉलेज निर्माणाधीन है। करीब 70 प्रतिशत तक इन मेडिकल कॉलेजों का निर्माण पूरा हो चुका है। योगी सरकार ने अमेठी, औरैया, कानपुर देहात, कुशीनगर, गोंडा, पीलीभीत, बुलंदशहर, बिजनौर, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, सुल्तानपुर और सोनभद्र के निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेजों में प्रधानाचार्य नियुक्त कर दिए हैं।
शैक्षिक सत्र 2023-24 से चालू हो जाएंगे मेडिकल कॉलेज
स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए मेडिकल कॉलेजों में प्राचार्य की नियुक्ति कर दी गई है। प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि 12 निर्माणाधीन मेडिकल कालेजों में प्रधानाचार्यों की नियुक्ति कर दी गई है। इन मेडिकल कॉलेजों में शिक्षा सत्र 2023- 24 से चालू कर दिए जाएंगे।
तीन सौ करोड़ की लागत से तैयार हो रहे मेडिकल कॉलेज
यूपी के 12 जनपदों में तीन सौ करोड़ की लागत से 12 मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य चल रहा है। सरकार इन मेडिकल कॉलेजों को इसी शैक्षिक सत्र से संचालित करना चाह रही है। जिसके लिए संबंधित जिले का प्रशासन लगातार निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहा है। सभी मेडिकल कॉलेज का काम 60 से 70 फीसदी पूरा हो चुका है।
प्रधानाचार्य की नियुक्ति पर एक नजर
राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, अयोध्या में तैनात डा. रीना शर्मा को चिकित्सा महाविद्यालय, अमेठी का प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया है। एम्स नागपुर में तैनात डा. अरविन्द सिंह कुशवाहा को औरैया का प्रधानाचार्य बनाया गया है। वहीं आचार्य, फिजियोलाजी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, देवरिया में तैनात डा. सज्जन लाल वर्मा को कानपुर देहात का प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया है।
राजकीय मेडिकल कालेज, कन्नौज में तैनात डा. राकेश कुमार को कुशीनगर का प्रधानाचार्य बनाया गया है। वाराणसी में तैनात डा. धनंजय श्रीकान्त कोटास्थानें को चिकित्सा महाविद्यालय, गोण्डा का प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया है। वहीं कम्यूनिटी मेडिसिन, आर्मी कालेज ऑफ मेडिकल सांइसेज, दिल्ली कैन्ट, दिल्ली में तैनात डा. कर्नल रजत श्रीवास्तव को पीलीभीत का प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया है।
Updated on:
22 Jan 2023 03:03 pm
Published on:
22 Jan 2023 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
