3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP News: बाढ़ से बचाव का पूर्वाभ्यास नदी में डूब रहे युवक की एसडीआरएफ टीम ने बचाई जान, डीएम भी रही मौजूद

UP News: घाघरा नदी का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ने लगा संभावित बाढ़ को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। जिले के तीन तहसीलों में बाढ़ को लेकर पूर्वाभअभ्यास किया गया। नदी में डूब रहे युवक को एसडीआरएफ तथा मेडिकल टीम ने त्वरित गति से जान बचाई।

2 min read
Google source verification
UP News

मार्क ड्रिल में मौजूद एसडीआरएफ के जवान फोटो सोर्स पत्रिका

UP News: गोंडा जिले में शासन के निर्देश पर जिले के तीन तहसीलों में संभावित बाढ़ को लेकर पूर्वाअभ्यास किया गया। तरबगंज तहसील में डीएम नेहा शर्मा ने बाढ़ की तैयारी और मार्कड्रिल का अवलोकन किया। इसके साथ ही अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

UP News: गोंडा जिले के तीन तहसीलों में बाढ़ पूर्व तैयारी के संबंध में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील तरबगंज के अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र ऐलीपरसौली के मजरा टेपराहन पुरवा में जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य बाढ़ से पूर्व संभावित आपात स्थिति में प्रशासन, आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य, राजस्व, पुलिस, एवं अन्य विभागों की तत्परता की जानकारी ली गई।

अधिकारियों ने नदी के जलस्तर की जुटाई जानकारी

मॉकड्रिल के दौरान जिलाधिकारी ने खुद पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने नावों, जीवन रक्षक उपकरणों, मेडिकल टीम, पशु चिकित्सा दल, एवं राशन वितरण, पशु चारा, दवा छिड़काव आदि व्यवस्थाओं की जानकारी ली। साथ ही, उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि बाढ़ के दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक संसाधन पहले से उपलब्ध रखें और राहत शिविरों की तैयारी पूर्ण रूप से सुनिश्चित की जाए। वहीं कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी व अधिकारीगणों ने मोटर बोट के द्वारा नदियों में जाकर जल स्तर की जानकारी ली।

मार्क ड्रिल के दौरान डूब रहे व्यक्ति को बचाया, मिला समुचित इलाज

मॉकड्रिल कार्यक्रम के दौरान गांव का एक व्यक्ति किसी कार्य से नदी के किनारे गया था। जो पानी में डूबने लगा, मौके पर उपस्थित एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत डूब रहे व्यक्ति को बाहर निकाला। समय से उसको मेडिकल उपचार के लिए एम्बुलेंस के माध्यम से हास्पिटल भेज दिया। और वहां पर सही और समय से इलाज होने के कारण व्यक्ति को बचा लिया गया।

यह भी पढ़ें:UP News: दुष्कर्म के आरोपी की पुलिस से हुई मुठभेड़ पैर में लगी गोली, नेपाल भागने की फिराक में था

बाढ़ कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं

डीएम ने कहा कि बाढ़ के समय लोगों को समय से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना, उन्हें भोजन, चिकित्सा और आवास की सुविधाएं उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें ताकि किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों से बाढ़ की स्थिति में संभावित प्रभावित गांवों की सूची, राहत सामग्री की उपलब्धता, नावों की स्थिति, और संपर्क मार्गों की जानकारी ली। साथ ही, उन्होंने कहा कि प्रत्येक बाढ़ चौकी पर 24 घंटे निगरानी रखी जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।