
योगी सरकार ने पिछड़ा वर्ग के युवाओं के लिए निशुल्क में कंप्यूटर प्रशिक्षण देने के लिए योजना शुरू हुई थी। इसी योजना के जरिए ट्रिपल सी ओ लेवल कंप्यूटर का प्रशिक्षण पिछड़े वर्ग के युवाओं को दिया जाएगा। इसके लिए अंतिम तिथि 30 जून से बढ़ाकर 7 जुलाई कर दी गई है।
योगी सरकार पिछड़े वर्ग के युवाओं को ट्रिपल सी और ओ- लेवल प्रशिक्षण देने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए युवाओं को विभाग की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव स्वर्णकार ने बताया कि विभाग द्वारा संचालित पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए ओ-लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण करने के इच्छुक ऐसे युवक-युवतियां जो पिछड़ी जाति का जाति प्रमाण पत्र, हाईस्कूल, इण्टर का अंकपत्र, अपने माता-पिता एवं अभिभावक की आय एक लाख से अधिक न हो का आय प्रमाण पत्र एवं अपना आधार लेकर लोकवाणी और सीएससी पर 22 जून से 07 जुलाई के मध्य आनलाईन आवेदन करके उसकी हार्डकापी अपने जिले के जिला पिछला वर्ग कल्याण अधिकारी के यहां हार्ड कॉपी जमा करना होगा। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को आय प्रमाण पत्र अधिकतम आय सीमा एक लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। माता-पिता की एक लाख से अधिक आय होने पर ऐसे अभ्यार्थी योजना के पात्र नहीं होंगे।
Published on:
23 Jun 2023 12:21 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
