1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Police Recruitment: गोंडा के 384 अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र लेने के लिए लखनऊ रवाना, CM के हाथों प्राप्त करेंगे नियुक्ति पत्र

UP Police Recruitment: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 60244 अभ्यर्थियों को लखनऊ में आज समारोह पूर्वक नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गृहमंत्री अमित शाह तथा उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण कार्यक्रम में कुछ चुनिंदा अभ्यर्थियों को अपने हाथों से नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।

2 min read
Google source verification
Up police

अभ्यर्थियों को लखनऊ के लिए रवाना करते अपर पुलिस अधीक्षक फोटो सोर्स पुलिस मीडिया सेल

UP Police Recruitment: पुलिस भर्ती परीक्षा में गोंडा के 384 अभ्यर्थी जिसमें 330 पुरुष और 54 महिलाएं शामिल है। जिन्हें आज लखनऊ में नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने देर रात अभ्यर्थियों को ब्रीफिंग दी। उन्हें कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। लखनऊ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डीजीपी राजीव कृष्ण चयनित अभ्यर्थियों में से कुछ चुनिंदा अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।

UP Police Recruitment: गोंडा जिले के एसपी विनीत जायसवाल ने अमर शहीद राजेंद्र नाथ लाहिड़ी सभागार में शनिवार की देर रात अभ्यर्थियों की ब्रीफिंग की। इस दौरान उन्होंने अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्दी की गरिमा बनाए रखें। कहां कि जनता और देश की सेवा सर्वोपरि है। एसपी ने अभ्यर्थियों के साथ रात्रि भोज भी किया। चयनित अभ्यर्थियों को सुबह रोडवेज बसों के जरिए लखनऊ भेजा गया। अभ्यर्थियों में उत्साह का माहौल था। कई अभ्यर्थियों ने बताया कि यह पल उनके जीवन का सबसे बड़ा दिन है। गोंडा से लखनऊ तक की यात्रा के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। अभ्यर्थियों की सुरक्षा के लिए गोंडा प्रशासन ने कोई कसर नहीं छोड़ी। क्षेत्राधिकारी करनैलगंज विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में एक दर्जन से अधिक दरोगा और सैकड़ों पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। यह सुनिश्चित किया गया कि अभ्यर्थियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो। एसपी जायसवाल ने कहा कि सभी अभ्यर्थी सुरक्षित लखनऊ पहुंचें। इसके लिए हर संभव कदम उठाए गए हैं।

नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में गृहमंत्री मुख्यमंत्री और डीजीपी रहेंगे मौजूद

लखनऊ में आज 60244 पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा। इस समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डीजीपी राजीव कृष्ण इस मौके पर मौजूद रहेंगे। गोंडा के अभ्यर्थी इस समारोह का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित है। आज उनका सपना हकीकत में बदल जाएगा।

यह भी पढ़ें:Bahraich: मजब की दीवार तोड़कर रुखसार बनी मुस्कान अजय संग लिए सात फेरे, जाने प्रेम कहानी की पूरी दास्तान

एसपी बोले- अभ्यर्थियों को अपने कर्तव्यों के प्रति वफादार रहना होगा

एसपी विनीत जायसवाल ने चयनित सभी अभ्यर्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस में काम करने का मौका हर किसी को नहीं मिलता। अभ्यर्थियों को अपने कर्तव्यों के प्रति वफादार रहना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस सेवा में सीखने के अनगिनत अवसर हैं। यह अभ्यर्थियों के लिए अपने कौशल को निखारने का मौका है।