इसी अभियान के क्रम में बुधवार को गोंडा पुलिस ने शहर में तिरंगा पद यात्रा निकाली। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने गुरूनानक चौक से तिरंगा यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। पूरे जोश और जज्बे के साथ निकाली गयी। यह तिरंगा यात्रा देशभक्ति के रंग में रंगी रही। एसपी विनीत जायसवाल, एएसपी पूर्वी मनोज कुमार रावत व सीओ नगर सौरभ वर्मा ने पद यात्रा की अगुवाई की। हाथ में तिरंगा लहराते एसपी व पुलिस कर्मियों को देख हर कोई देश प्रेम की भावना से भर उठा। पद यात्रा गुरूनानक चौक से पीपल चौराहा, एकता चौराहा, वीर अब्दुल हमीद चौक होते हुए निकाली गयी। इसके बाद वापस गुरुनानक चौक पर पहुंचकर समाप्त हुई। एसपी विनीत जायसवाल ने कहा कि स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान की भावना उत्पन्न करने और आम जनमानस में राष्ट्रध्वज के प्रति सम्मान, देश भक्ति व राष्ट्रीयता की भावना जाग्रत करना ही इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि मेरी प्रत्येक जनपद वासी से अपील है कि वह लोग हर घर तिरंगा अभियान में बढ़-चढ़कर भाग ले। अपने घरों पर तिरंगा झंडा लगाए। उसके साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करें। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, क्षेत्राधिकारी नगर सौरभ वर्मा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर मनोज कुमार पाठक सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।