UP Rains उत्तर प्रदेश में मानसून बिहार और झारखंड के रास्ते से होते हुए प्रवेश कर गया है। मौसम विभाग ने 19 जून को गोरखपुर के रास्ते से प्रवेश करने का अनुमान जारी किया था। लेकिन अनुमान से 12 घंटे पहले सोनभद्र के रास्ते से मानसून की एंट्री हो चुकी है। आईएमडी ने पूर्वी यूपी के जिलों में तीन दिन मूसलाधार बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
UP Rains: मौसम विभाग से राहत भरी खबर आई है। यूपी में सोनभद्र के रास्ते से मानसून प्रवेश कर गया है। हालांकि दक्षिण पश्चिम मानसून समय से 5 दिन लेट पहुंचा। मौसम विभाग के मुताबिक सामान्य तौर पर मानसून 13 से 15 जून के बीच एंट्री करता है। मानसून की दस्तक के बाद गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है। गोंडा में गुरुवार को सुबह तड़के भी बारिश हुई है। हालांकि उसके बाद मौसम साफ हो गया है। भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली है। अगले तीन से चार दिनों में मानसून के आधे से अधिक प्रदेश को कवर कर लेने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिम बंगाल के गंगा तट के पास एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। आने वाले दिनों में उत्तर पश्चिम इसके बढ़ने की संभावना है। इस नए सिस्टम के एक्टिव होने के बाद 19 से 22 जून के बीच हल्की से अति भारी बारिश होने की संभावना है। 30 जून तक पूरे प्रदेश में मानसून की बरसात शुरू हो जाएगी।
मौसम विभाग ने खराब मौसम के दौरान लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी। आईएमडी ने पूर्वी यूपी के जिलों में तीन दिन भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। गुरुवार को गोंडा से लेकर गोरखपुर तक बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है। तापमान की बात करें तो मंगलवार को अधिकतम तापमान 36.5 और न्यूनतम 24.1 डिग्री सेल्सियस रहा। गोरखपुर-बस्ती मंडल के अन्य जिलों में भी कहीं हल्की कहीं तेज बारिश हुई। फिर धूप निकलने से गर्मी-उमस महसूस की गई।
मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर सिस्टम हवा के दबाव का क्षेत्र आगे बढ़ गया है। मानसूनी सीजन के समय ऐसी मौसमी परिस्थितियां भारी या बेहद भारी बारिश करा देती हैं। IMD के मुताबिक बारिश का सिलसिला अब लंबा चलने वाला है। कई दिनों तक लगातार बारिश हो सकती है।
गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर,प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, एवं आसपास के इलाकों में 6 दिन तक तूफानी हवाओं के साथ बारिश कुछ इलाकों में वज्रपात होने की संभावना है।
Updated on:
19 Jun 2025 09:13 am
Published on:
19 Jun 2025 08:51 am