
भारी बारिश की सांकेतिक फोटो सोशल मीडिया से
UP Rains: देश के दो अलग-अलग छोरों पर निम्न दबाव का क्षेत्रफल बनने के कारण मौसम विभाग IMD ने यूपी के इन जिलों में 24,25,26 को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। शनिवार को पूर्वी यूपी के गोंडा बहराइच बलरामपुर श्रावस्ती सहित आसपास के जिलों में बादलों के लुका छुपी का खेल शुरू हो गया है। अगले कुछ घंटे में बारिश का सिलसिला शुरू होने की उम्मीद है। जो लगातार तीन दिनों तक यानी 26 अगस्त तक जारी रह सकती है।
UP Rains: यूपी में मानसून एक बार फिर उग्र होने वाला है। बीते दो दिनों मे पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई है। वहीं अधिकांश हिस्सों में मौसम सामान्य रहा है। शनिवार की सुबह हवा चलने से लोगों ने उमस भरी गर्मी से कुछ राहत मिली है। मौसम विभाग ने शनिवार की सुबह पूर्वी यूपी के जिलों में लगातार तीन दिनों तक भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है। अगस्त माह में लगातार बारिश का क्रम जारी रहने के कारण सरयू, घाघरा, राप्ती नदी उफान पर है। संभावित बाढ़ की संभावना को लेकर गोंडा और बलरामपुर और बहराइच में प्रशासन पूरे अलर्ट मोड पर है। 26 अगस्त के बाद मौसम विभाग ने बारिश का सिलसिला थमने की उम्मीद जताई है। IMD के अभी तक के अनुमान के मुताबिक 27, 28 और 29 अगस्त तक मौसम के सामान्य रहने की उम्मीद है। यूपी में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जो काफी अधिक रहा इस वजह से यूपी में उमस बरकरार रही।
अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, बिजनौर मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाके में 24 अगस्त तक लगातार तीन दिन तक भारी बारिश की संभावना है।
Published on:
24 Aug 2024 08:48 am
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
