23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Rains: मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी, यूपी के जिलों में चार दिन भयंकर बारिश, IMD heavy Rain alert

UP Rains: मौसम विभाग (IMD) ने रक्षाबंधन पर्व पर बारिश को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटे में यूपी के इन जिलों में चार दिनों तक भयंकर बारिश होने का अनुमान है। सोमवार की सुबह IMD ने ताजा अपडेट जारी किया है।

2 min read
Google source verification
Up weather update

बारिश की फाइल फोटो सोशल मीडिया से

UP Rains: बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर सिस्टम एक्टिव होने के बाद मानसून एक बार फिर तेजी से सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग आईएमडी ने सोमवार की सुबह ताजा अपडेट जारी कर पूर्वी यूपी के जिलों में अगले 24 घंटे बाद चार दिन तो पश्चिमी यूपी में दो दिन भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।

Up Rain : यूपी में बारिश का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया है। लेकिन दिन में धूप और छांव का खेल जारी है। जिससे उमस फिर बढ़ने लगी है। बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्रफल बनने के बाद मानसून एक बार फिर तेजी से सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने रक्षाबंधन पर्व से लेकर अगले 4 दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मानसून की ट्रफ लाइन ने अपनी सामान्य स्थिति से थोड़ा दक्षिण की तरफ खिसक गई थी। जिसके कारण बारिश में आंशिक रूप से कमी आई है। लेकिन बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर सिस्टम धीरे-धीरे एक्टिव हो रहा है। अगले 24 में यूपी को प्रभावित करेगा। जिससे पूर्वी और पश्चिमी यूपी में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। 19 तारीख की शाम से बारिश का यह सिलसिला शुरू होकर कई दिनों तक लगातार जारी रह सकता है। यूपी में रविवार को अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जो काफी अधिक रहा इस वजह से यूपी में उमस बरकरार रही।

Up Rain अगले 48 घंटे में इन जिलों में तीन दिनों तक मूसलाधार बारिश

अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, बिजनौर मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाके में 24 अगस्त तक लगातार चार दिन तक भारी बारिश की संभावना है।