22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Rains: नई मौसम प्रणाली फिर हुई एक्टिव, यूपी के इन जिलों में आज और कल भयंकर बारिश,IMD very heavy rain alert

UP Rains: पश्चिम बंगाल के ऊपर बना निम्न दबाव क्षेत्र पूरे यूपी को प्रभावित करेगा। मौसम विभाग ने यूपी के इन जिलों में आज और कल भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है। कुछ जिलों में बूंदाबांदी के साथ बारिश का सिलसिला शुरू हो गया।

2 min read
Google source verification
UP Rains

भारी बारिश की सांकेतिक फोटो सोशल मीडिया से

UP Rains: मौसम प्रणाली में कुछ नए सिस्टम एक्टिव होने के बाद मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के जिलों में आज बहुत भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया। लो प्रेशर सिस्टम एक्टिव होने के बाद मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। वहीं पश्चिमी यूपी के जिलों में 18 और 19 को तेज हवाओं के साथ तूफानी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार की सुबह पूर्वी यूपी के गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती जिले के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी का सिलसिला शुरू हो गया है। आसमान में बादलों ने डेरा जमा लिया है। उमस भरी गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिली है।

UP Rains: मानसून के विदाई का समय धीरे-धीरे नजदीक आ रहा है। वैसे तो 15 से 20 सितंबर के बीच मानसून की विदाई हो जाती है। लेकिन इस बार मानसून के लेट से विदा होने की उम्मीद है। पश्चिम बंगाल के ऊपर एक नया लो प्रेशर सिस्टम फिर एक्टिव हो गया है। जिससे यूपी में एक बार फिर मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। मंगलवार की सुबह से आसमान में बादलों का डेरा के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई है। IMD ने पूर्वी यूपी के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, अयोध्या समेत 23 जिलों में भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है। जबकि पश्चिमी यूपी में 18 और 19 सितंबर को तूफानी बारिश के साथ कुछ इलाकों में वज्रपात होने की संभावना है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चल सकती हैं। नेपाल की पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश से देवीपाटन मंडल के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर जिले बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। गोंडा में घाघरा नदी खतरे के निशान से 75 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है जिससे कर्नलगंज तथा तरबगंज तहसील के 36 गांव में पानी घुस गया है। तापमान की बात करें तो सोमवार को यूपी का गाजीपुर सबसे गर्म शहर रहा। यहां पर अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस रहा। इस तरह बहराइच में अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23. 4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

UP Rains:  IMD alert पूर्वी यूपी में आज बहुत भारी बारिश के लिए जारी किया अलर्ट

अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज,  सिद्धार्थनगर,  लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, बिजनौर मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाके में आज आईएमडी ने भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान यूपी के 23 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि पश्चिमी यूपी में 18 और 19 को तूफानी बारिश और कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।