
भारी बारिश की सांकेतिक फोटो सोशल मीडिया से
UP Rains alert: मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बुधवार को हल्की से मध्यम बारिश होने के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। आईएमडी ने बुधवार की सुबह ताजा अपडेट जारी कर अगले कुछ घंटे में पूर्वी और पश्चिमी यूपी में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। IMD ने 1, 2, 3, अगस्त को भारी बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं और कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने का अनुमान जारी किया है।
UP Rains : मौसम विभाग के अनुसार कुछ नए सिस्टम एक्टिव होने से मानसून तेजी से सक्रिय हुआ है। यूपी में आज से अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया। मंगलवार को दिन में रुक-रुक कर हुई बारिश से तापमान में मामूली गिरावट आई है। उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली। गुरुवार की सुबह पूर्वी यूपी से लेकर पश्चिमी यूपी तक बादलों की आवाजाही का खेल शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने बुधवार की सुबह ताजा अपडेट जारी कर 1,2,3, अगस्त को पूर्वी यूपी में भारी बारिश की चेतावनी जारी किया है। यूपी में बुधवार की सुबह अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। बुधवार को यूपी के गौतम बुद्ध नगर जिले में सबसे अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री रिकार्ड किया गया।
UP Rains : गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, बिजनौर मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाके में 1, 2, 3 अगस्त तक लगातार तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना है
Updated on:
01 Aug 2024 10:51 am
Published on:
01 Aug 2024 10:05 am
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
