21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Rains: कल से बदलेगा यूपी का मौसम बारिश के साथ आंधी- तूफान की चेतावनी, IMD latest update

UP Rains: वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होने के बाद यूपी में कल से मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है। मौसम विभाग में बारिश आंधी तूफान की चेतावनी जारी किया है।

2 min read
Google source verification
UP Rains

बारिश की सांकेतिक फोटो

UP Rains: गर्मी का सीजन शुरू हो चुका है। बढ़ते तापमान के बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश के साथ आंधी- तूफान की चेतावनी जारी की है। दरअसल वेस्टर्न डिस्टरबेंस के सक्रिय होने के बाद कल से मौसम के यू टर्न लेने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक पश्चिमी यूपी में 13 से 16 मार्च के बीच तथा पूर्वी यूपी में 15 और 16 मार्च को तेज हवाओं के साथ बारिश होने का अनुमान है।

UP Rains, Weather Update: देशभर में भले ही गर्मी का सीजन शुरू हो चुका है। लेकिन वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से यूपी में बारिश की संभावना एक बार फिर बढ़ गई है मौसम विभाग ने 13, 14, 15, और 16 मार्च को पश्चिमी यूपी में बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है जबकि पूर्वी यूपी में 15 और 16 मार्च को कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कछुआ हवा चलने का अनुमान है। कुल मिलाकर बारिश का दौर 16 मार्च तक चलने वाला है।

Aja ka mausam 13 march: यूपी में अधिकतम और न्यूनतम तापमान

यूपी में लगातार तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। बुधवार को यूपी का झांसी सबसे गर्म शहर रहा यहां पर तापमान 38.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इस तरह देखा जाए तो झांसी में सामान्य से 6.7 डिग्री सेल्सियस तापमान अधिक रहा। यूपी में अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस से लेकर 38. 7 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस से लेकर 17.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

Weather news: इन जिलों में तेज हवाओं के साथ 13,14, 15, 16 मार्च को बारिश के आसार

मेरठ, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, इटावा, औरैया और फर्रुखाबाद सहित आसपास की क्षेत्र में मेघ गर्जन तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है।