21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसटीएफ-यूपी पुलिस को बड़ी सफलता, अंबेडकरनगर जिले का इनामी अपराधी विजय सिंह एनकाउंटर में ढेर

गोंडा जिले में एसटीएफ और यूपी पुलिस की संयुक्त टीम को एक बड़ी सफलता हासिल हुई। पचास हजार का ईनामी विजय सिंह (45 वर्ष) शनिवार सुबह एसटीएफ और पुलिस की ज्वाइंट टीम के साथ हुई मुठभेड़ में मौके पर ही ढेर हो गया। विजय सिंह की गोली लगने से मृत्यु हुई है।

2 min read
Google source verification
एसटीएफ-यूपी पुलिस को बड़ी सफलता, अंबेडकरनगर जिले का इनामी अपराधी विजय सिंह एनकाउंटर में ढेर

एसटीएफ-यूपी पुलिस को बड़ी सफलता, अंबेडकरनगर जिले का इनामी अपराधी विजय सिंह एनकाउंटर में ढेर

गोंडा जिले में एसटीएफ और यूपी पुलिस की संयुक्त टीम को एक बड़ी सफलता हासिल हुई। पचास हजार का ईनामी विजय सिंह (45 वर्ष) शनिवार सुबह एसटीएफ और पुलिस की ज्वाइंट टीम के साथ हुई मुठभेड़ में मौके पर ही ढेर हो गया। विजय सिंह की गोली लगने से मृत्यु हुई है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। मृतक विजय सिंह का शव सीएचसी पहुंचा दिया गया है। और मामले की जांच गहनता के संग की जा रही है। मामला गोंडा में अंबेडकरनगर निवासी 50 हजार के इनामी विजय सिंह का है। एसटीएफ और पुलिस टीम काफी दिनों से विजय सिंह की तलाश कर रही थी। शनिवार सुबह परसपुर के बेलसर मार्ग पर ग्राम चंदयीपांडे पुरवा के पास एसटीएफ और पुलिस की टीम से इनामी विजय सिंह की मुठभेड़ हो गई। गोलियों की तड़तड़ाहट से ग्राम चंदयीपांडे पुरवा गूंज गया। गोंडा में सुबह-सुबह यूपी पुलिस को एक बउ़ी सफलता हासिल हुई। हिस्टीशीटर बदमाश विजय सिंह मुठभेड़ (Encounter) में मारा गया।

यूपी पुलिस और एसटीएफ की टीम का संयुक्त अभियान

दरअसल, बताया जा रहा है कि, गुप्त सूचना के आधार पर यूपी पुलिस और एसटीएफ की टीम ने संयुक्त अभियान चलाया। जिसमें एनकाउंटर में अपराधी विजय सिंह ढेर हो गया। बताया जा रहा है कि दोनों ओर से गोलियां चलीं। अपराधी विजय सिंह कई संगीन मामलों में वांछित चल रहा था।

यह भी पढ़ें :बच्चों से ओरल सेक्स करना गंभीर अपराध नहीं : इलाहाबाद हाईकोर्ट

मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात

फिलहाल, मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। क्राइम सीन को घेर लिया गया है। और विजय सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल, एनकाउंटर से जुड़ी और डिटेल के आने का इंतजार है।

यह भी पढ़ें : पुलिस का कमाल, काफी मेहनत के बाद 25 हजार रुपए का इनामी चूहा पकड़ा गया

हिस्ट्रीशीटर विजय सिंह का इतिहास

कुख्यात विजय सिंह उर्फ बिज्जी पर लगभग दो दर्जन अभियोग पंजीकृत थे। उसके खिलाफ हत्या, लूट, हत्या के प्रयास जैसे गंभीर प्रकृति के अभियोग पंजीकृत थे। वह अम्बेडकरनगर के थाना महरूवा में क्राइम नम्बर 06/2021 धारा 302/120 बी में लम्बे समय से वांछित था। आज भी वह गोंडा में एक सनसनीखेज हत्या की घटना को अंजाम देने के लिए परसपुर थाना नवाबगंज क्षेत्र में जा रहा था। गोंडा के पुलिस अधीक्षक डा. लोकेश शुक्ल के मुताबिक मृतक विजय सिंह अंबेडकरनगर जिले का रहने वाला है। उसे तीन गोलियां लगी है।