26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News: यूपी के इस जिले में 154 करोड़ की लागत से कल 55 इकाईयों की रखी जाएगी आधारशिला, खुलेंगे बंपर रोजगार के अवसर

Good news: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 19 फरवरी को पूरे प्रदेश में निवेश की आधारशिला रखेंगे। इस जिले में 154 करोड़ की लागत से 55 इकाइयों का शिलान्यास होगा। जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

2 min read
Google source verification
Gonda Ground baking share money

डीएम गोंडा

Good news: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में कल यानी 19 फरवरी को 10 लाख करोड़ निवेश के प्रस्ताव की आधारशिला रखेंगे। वहीं यूपी के गोंडा जिले में 154 करोड़ की लागत से 55 इकाइयों का निर्माण होने जा रहा है। इन इकाइयों में युवाओं को रोजगार के बंपर अवसर मिलने की उम्मीद है।

Good news: यूपी के गोंडा जिले में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन 19 फरवरी को किया जाएगा। इस निवेश प्रस्ताव में 154 करोड़ की लागत से 55 इकाइयों की आधारशिला रखी जाएगी। जिससे जिले के युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर मिलेंगे। इनमें डेयरी, प्लाईवुड फैक्ट्री होटल और रिजॉर्ट बनने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। अयोध्या सटा होने के कारण निबेशक गोंडा की तरफ काफी आकर्षित हुए हैं।उपायुक्त उद्योग बाबूराम ने बताया कि करोड़ से कम लागत वाले प्रोजेक्ट में करीब 2500 सौ से अधिक रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि 19 फरवरी को जिला पंचायत सभागार में लघु सूचना और मध्यम विभाग के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जिले में भूमिपूजन समारोह के दौरान कुल 55 निवेशक शामिल होंगे। भूमि पूजन समारोह के बाद तकनीकी शिक्षा उद्यान कृषि फूड पल्स सहित अनेक इकाइयों की स्थापना होगी

यह भी पढ़े: weather update: कल से तीन दिनों तक नॉन स्टॉप तूफानी बारिश, मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी

कुल प्रस्तावित निवेश 1890.67 करोड़ की लागत से 78 इकाइयों का गठन होगा

गोंडा जिले में भूमि पूजन समारोह से पहले तीन और परियोजनाओं को हरी झंडी मिलने के बाद अब कल 78 परियोजनाओ में 19890.67 करोड रुपए निवेश प्रस्ताव है। यह ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल होंगे। डीएम नेहा शर्मा के अनुसार निवेशकों की प्रस्ताव को गंभीरता से लेते हुए समन्वय स्थापित कर समाधान कराया गया है। उद्योग व्यापार मंडल की समय-समय पर समीक्षा की गई है। निवेश में सभी विभागों ने महती भूमिका निभाई है।