
डीएम गोंडा
Good news: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में कल यानी 19 फरवरी को 10 लाख करोड़ निवेश के प्रस्ताव की आधारशिला रखेंगे। वहीं यूपी के गोंडा जिले में 154 करोड़ की लागत से 55 इकाइयों का निर्माण होने जा रहा है। इन इकाइयों में युवाओं को रोजगार के बंपर अवसर मिलने की उम्मीद है।
Good news: यूपी के गोंडा जिले में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन 19 फरवरी को किया जाएगा। इस निवेश प्रस्ताव में 154 करोड़ की लागत से 55 इकाइयों की आधारशिला रखी जाएगी। जिससे जिले के युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर मिलेंगे। इनमें डेयरी, प्लाईवुड फैक्ट्री होटल और रिजॉर्ट बनने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। अयोध्या सटा होने के कारण निबेशक गोंडा की तरफ काफी आकर्षित हुए हैं।उपायुक्त उद्योग बाबूराम ने बताया कि करोड़ से कम लागत वाले प्रोजेक्ट में करीब 2500 सौ से अधिक रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि 19 फरवरी को जिला पंचायत सभागार में लघु सूचना और मध्यम विभाग के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जिले में भूमिपूजन समारोह के दौरान कुल 55 निवेशक शामिल होंगे। भूमि पूजन समारोह के बाद तकनीकी शिक्षा उद्यान कृषि फूड पल्स सहित अनेक इकाइयों की स्थापना होगी
कुल प्रस्तावित निवेश 1890.67 करोड़ की लागत से 78 इकाइयों का गठन होगा
गोंडा जिले में भूमि पूजन समारोह से पहले तीन और परियोजनाओं को हरी झंडी मिलने के बाद अब कल 78 परियोजनाओ में 19890.67 करोड रुपए निवेश प्रस्ताव है। यह ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल होंगे। डीएम नेहा शर्मा के अनुसार निवेशकों की प्रस्ताव को गंभीरता से लेते हुए समन्वय स्थापित कर समाधान कराया गया है। उद्योग व्यापार मंडल की समय-समय पर समीक्षा की गई है। निवेश में सभी विभागों ने महती भूमिका निभाई है।
Published on:
18 Feb 2024 10:55 am
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
