
श्रावस्ती- बलरामपुर कॉमन एयरपोर्ट के प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम
यूपी के अति पिछड़े जनपदों में शामिल बलरामपुर बहुत तेजी से विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। यहां पर राज्य विश्वविद्यालय मेडिकल कॉलेज सशस्त्र सेना मुख्यालय रिंग रोड के साथ अब हवाई सफर की सुविधा भी मिलेगी। इन सभी प्रोजेक्ट पर तेजी से काम चल रहा है। यहां पर तुलसीपुर स्थित देश भर में प्रसिद्ध शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को अगले कुछ दिनों में हवाई सुविधा का लाभ मिलेगा। नवरात्रि के पावन पर्व पर बलरामपुर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए भूमि का बैनामा शुरू हो गया है।
बलरामपुर कॉमन एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए जमीन के बैनामे का कार्य नवरात्रि के प्रथम दिन मंगलवार से से शुरू हो गया है। जिसमें पहले दिन ग्राम प्रधान सहित शुभ अंक 11 कृषकों से उनकी जमीन का बैनामा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की उपस्थिति में कराया गया। बैनामें की धनराशि उनके बैंक खाते में भेज दी गई। अब बहुत ही जल्द शक्तिपीठ मां पाटेश्वरी देवी मन्दिर तुलसीपुर आने वाले श्रद्वालु हवाई सफर का आनन्द ले सकेगें। चूंकि श्रावस्ती-बलरामपुर कॉमन एयरपोर्ट कलेक्ट्रेट, जिला मुख्यालय और निर्माणाधीन यूनिवर्सिटी से मात्र कुछ ही दूरी पर है। इसलिए मुख्यालय से कनेक्टिविटी का भरपूर लाभ जनपदवासियों एवं मां पाटेेश्वरी देवी मन्दिर आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगा।
एयरपोर्ट की जमीन बैनामा कराने के लिए शासन से मिले 47 करोड़ 62 लाख 66 हजार 118 रुपये
शासन से पिछले सप्ताह बैनामे के लिए 47 करोड़ 62 लाख 66 हजार 118 रुपये प्राप्त हुआ था। बजट मिलते ही जिलाधिकारी ने अधिकारियों संग ग्राम बगाही एवं एलहवा में एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए चिन्हित एक-एक गाटे का निरीक्षण कर जानकारी लिया था। तथा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार को नामित करते हुए निर्देशित किया कि वे नागरिक उड्डयन विभाग एवं किसानों से समन्वय स्थापित करते हुए शक्ति उपासना के पावन पर्व के अवसर पर कृषकों से बैनामा शुरू करा दें। तथा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के प्रोजेक्ट पर युद्धस्तर पर कार्य करते हुए अगले दस दिनों के अन्दर सभी कृषकों से बैनामा कराने का कार्य पूरा करा लें। जनपद में एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए लगभग 350 कृषकों से 40.5 हेक्टेयर जमीन का बैनामा कराया जाना है।
Updated on:
10 Apr 2024 06:47 am
Published on:
10 Apr 2024 06:45 am
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
