10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather: यूपी में इन जिलों में कल से आफत की ठंड, अयोध्या में 4 डिग्री पहुंचा पारा, जानिए IMD की लेटेस्ट भविष्यवाणी

UP Weather: यूपी में मौसम ने करवट ले ली है। IMD ने कल से तीन दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ने का अलर्ट जारी किया है। पहाड़ों पर बर्फबारी होने से यूपी के मैदानी इलाकों में मौसम का मिजाज बदल गया है। दिन में धूप तो निकल रही है। लेकिन उसका कोई खास असर नहीं है। दिन में भी लोगों को गर्म कपड़े उतारने नहीं पड़ते हैं।

2 min read
Google source verification
UP Weather

यह तस्वीर सोशल मीडिया से ली गई है

UP Weather: मौसम विभाग ने यूपी में कल से तीन दिनों तक कोल्ड वेव चलने का अलर्ट जारी किया है। पहाड़ों पर शुरू हुई जबरदस्त बर्फबारी और पछुआ हवाओं के तेज गति से चलने के करण शाम ढलते ही गलन बढ़ गई है। कई जिलों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक कड़ाके की ठंड और भीषण कोहरा पड़ने का अलर्ट जारी किया है। तराई क्षेत्र के इलाकों में कुछ स्थानों पर विजिबिलिटी 20 से 50 मीटर तक हो सकती है।

UP weather: यूपी में ठंड अब अपना प्रचंड रूप दिखाएंगी। पहाड़ों पर शुरू हुई जबरदस्त बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है। अब दिन में चमकीली धूप निकलने के बाद भी पछुआ हवाओं के कारण ठंड का एहसास होता है। मौसम विभाग ने 12 दिसंबर यानी आज से 16 दिसंबर तक पूर्वी यूपी के जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ने का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट हो सकती है। IMD ने गोंडा बहराइच बलरामपुर अयोध्या श्रावस्ती सहित पूर्वी यूपी के 18 जिलों में कोल्ड वेव के साथ जबरदस्त कोहरा अगले चार दिनों तक पड़ने का अनुमान जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले तीन दिनों तक तापमान में कोई खास गिरावट नहीं होगी। 15 दिसंबर के बाद तापमान में काफी गिरावट होने की संभावना है। बुधवार को तेज हवाओं के चलते हवा की सेहत में काफी सुधार हुआ है। कई जिलों में एयर क्वालिटी इंडेक्स ग्रीन श्रेणी में पहुंच गया है। दिल्ली के पड़ोसी जिले नोएडा और गाजियाबाद में भी प्रदूषण कम हुआ है।

इन जिलों में कोल्ड वेव और कोहरा के लिए अलर्ट जारी

गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बरेली, रामपुर, मुज्जफरनगर, सहारनपुर,गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, संतकबीर नगर ,बस्ती, अंबेडकर नगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, अयोध्या, सहित आसपास के इलाकों में कोल्ड वेव के साथ जबरदस्त कोहरा पड़ने की संभावना है

अधिकतम और न्यूनतम तापमान

तापमान की बात करें तो बुधवार को अयोध्या प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा यहां पर न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जबकि प्रदेश में सर्वाधिक तापमान सर्वाधिक तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इस तरह बहराइच में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं उरई में 25.6 डिग्री और वाराणसी में अधिकतम 24.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।


बड़ी खबरें

View All

गोंडा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग