
UP weather Update : भारतीय मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी में आज ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए घनघोर बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी किया है। इस दौरान ओलावृष्टि भी हो सकती है। ऐसे में बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर आश्रय लेने चेतावनी जारी की गई है। प्रशासन ने लोगों को अनावश्यक रूप से बाहर ना निकलने की सलाह देते हुए कहा है कि सतर्क रहें सुरक्षित रहें।
UP weather Update : भारतीय मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के गोंडा- बहराइच सहित यूपी के 13 जिलों में वज्रपात के साथ भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए मौसम विभाग ने 24 घंटे का हाई अलर्ट जारी किया। गुरुवार को गोंडा जिले के इटियाथोक थाना के गांव करुआ पारा में एक पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ फट गया है। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है।
मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों में घनघोर बारिश की चेतावनी जारी किया है। इस दौरान गुरुवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। गुरुवार को कई जिलों में बारिश होने से लोगों ने उमस भरी गर्मी से राहत की सांस लिया है। गोंडा सहित आसपास के जिलों में सुबह से ही तेज गर्जन के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई है। मानसून के सक्रिय होने से पूरे यूपी में बारिश का दौर शुरू है। कुछ जिलों में बारिश आफत बनकर आई है। मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों में येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सलाह दिया है। कि बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर खासतौर से पक्के मकानों में आश्रय ले। जर्जर मकानों में ना रहे। बारिश के दौरान पेड़ के नीचे बिजली के तार खंभों ऊंचे स्थान पर ना रहे। चार पहिया वाहन से यात्रा कर रहे हैं तो खुले आसमान के नीचे गाड़ी का शीशा लाक कर बारिश होने तक रुक जाएं।
भारी बारिश को देखते हुए इन जिलों में हाई अलर्ट
गोंडा बहराइच बलरामपुर श्रावस्ती कुशीनगर महाराजगंज सिद्धार्थनगर लखीमपुर खीरी सीतापुर उन्नाव बाराबंकी बरेली पीलीभीत मैं भारी बारिश को देखते हुए हाई अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन ने भी लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
इन जिलों में अगले 3 दिनों में भारी बारिश की चेतावनी
फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, अलीगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर,बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा,
आगरा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, शाहजहांपुर, संभल, बिजनौर, हमीरपुर महोबा,
झांसी, ललितपुर एवंआसपास इलाकों अंबेडकर में वज्रपात की संभावना है।
तापमान में अधिक नहीं दिखा अंतर
शनिवार को यूपी के आगरा जिले में सबसे अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, दिन में हल्की बारिश होने से उमस बढ़ी है। जिससे अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की बढ़त दर्ज की गई है।
Published on:
13 Jul 2023 09:19 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
