
G
UP Weather Alert : IMD भारतीय मौसम विभाग ने ताजा पूर्वानुमान जारी करते हुए यूपी के 25 जिलों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात तथा 7 जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी किया है। अगले 24 घंटे में मानसून अब अपना रौद्र रूप दिखाएगा। इस दौरान मूसलाधार बारिश के साथ आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी किया गया है।
UP Weather Alert : भारतीय मौसम विभाग ने यूपी के 25 जिलों में अगले 24 घंटे में मेघ गर्जन के साथ आंधी और वज्रपात की चेतावनी जारी किया गया है। 7 जिलों में मूसलाधार बारिश के साथ चक्रवात और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। गोंडा सहित कुछ जिलों में अच्छी बरसात होने के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। बादलों की आवाजाही के बीच गोंडा में बारिश शुरू हो गई है। इसी बीच मौसम विभाग से राहत भरी खबर आई है। यूपी के 25 जिलों में अगले 24 घंटों में मानसून के एक्टिव होने से मूसलाधार बारिश के साथ आंधी और बिजली की चेतावनी जारी किया गया है। आज तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है। यूपी के अन्य स्थानों पर अगले कुछ घंटों में लोगों को एक बार उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। इस दौरान मंगलवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री और न्यूनतम 27.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। देवीपाटन मंडल के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर सहित आसपास के जिलों में जुलाई माह बीतने के कगार पर औसत से कम बारिश हुई है।
UP Weather : इन जिलों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की चेतावनी
आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाकों में मेघ गर्जन के साथ भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी आईएमडी ने जारी किया है।
UP Weather : इन 6 जिलों में टूट कर बरसेंगे बादल
कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, और उसके आसपास के क्षेत्रों में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी किया गया है। बारिश के दौरान लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।
Published on:
08 Aug 2023 05:33 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
