26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UPPSC PCS Exam 2023 : 18 केंद्रों पर 8399 परीक्षार्थी देंगे पीसीएस की परीक्षा, इतने मिनट पहले लॉक हो जाएंगे गेट

UPPSC PCS Exam 2023 : यूपीपीसीएस एग्जाम को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। डीएम ने आयोग के नियमों का कड़ाई से पालन करने की निर्देश दिए है। 14 मई को दो पालियों में पीसीएस परीक्षा आयोजित की जाएगी। आइए जानते हैं कितने बजे से कितने बजे तक परीक्षा होगी कितने मिनट पहले गेट लॉक कर दिए जाएंगे।

2 min read
Google source verification
अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम

अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम

गोंडा जिले में पीसीएस परीक्षा कराने के लिए 18 केंद्र बनाए गए है। सीसीटीवी निगरानी के अतिरिक्त परीक्षा की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। 18 केंद्रों पर 8399 परीक्षार्थियों परीक्षा में शामिल होंगे।

यूपीपीसीएस परीक्षा कड़ी निगरानी में संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने पर्यवेक्षक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, तैनात किए गए है। परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले गेट लॉक कर दिए जाएंगे। देर से आने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं मिल सकेगा। परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले परीक्षार्थियों को अपने की परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। 14 मई यानी रविवार को प्रात 9:30 बजे से 11:30 बजे तक प्रथम पाली में तथा दोपहर 230 से 4:30 बजे तक द्वितीय पाली में 18 केंद्रों परीक्षा आयोजित की जाएगी। डीएम ने आदेश दिए कि परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले ही परीक्षा केंद्रों के गेट को बंद कर दिया जाएगा। अतः सभी अभ्यर्थी परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले ही अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंच जाएं। ताकि उन्हें प्रवेश पाने में किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो और अभ्यर्थी परीक्षा देने से वंचित ना रहे। प्रथम पाली के अभ्यर्थियों को प्रातः 9:20 बजे और दूसरी पाली के अभ्यर्थियों को दोपहर 2:20 बजे के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जिसके लिए अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे।

डीएम बोले- आयोग के निर्देशों का शत प्रतिशत पालन कराएं

डीएम ने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा से जुड़े समस्त तैयारियों को समय से पूर्व करा ले और लोक सेवा आयोग के निर्धारित मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करें। प्रत्येक कक्ष में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगने चाहिए। परीक्षा केंद्र पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी। परीक्षा केंद्रों में प्रवेश से पूर्व परीक्षार्थियों की सघन तलाशी दी जाए। आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन कराया जाए।

परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन और बस स्टॉप पर बनेगी हेल्पडेस्क

परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटो स्टेट मशीन एवं परीक्षा को प्रभावित करने वाली गतिविधियां न हो। जिलाधिकारी ने कहा कि बड़ी संख्या में ग़ैरजनपद के परीक्षार्थी भी आएंगे। उन्हें परीक्षा केंद्र के विषय में जानकारी देने के लिए रोडवेज एवं रेलवे स्टेशन पर हेल्पडेस्क बनाये जाए। डीएम ने कहा कि परीक्षा के दौरान विद्युत आपूर्ति बधित न हो और अभ्यर्थियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए। परीक्षा केंद्र पर किसी प्रकार की कोई असुविधा ना होने पाए।

अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम IMAGE CREDIT: Patrika original

18 स्टैटिक और 6 सेक्टर मजिस्ट्रेट किये गये नियुक्त

पूरे प्रदेश के 51 जनपदों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसमें गोंडा भी एक जनपद है जिले में कुल 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें कुल 8399 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा को शांतिपूर्ण व नकल विहीन रुप से संपन्न कराने के लिए 18 स्टेटिक मजिस्ट्रेट व 6 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। इसके साथ ही 5 स्टैटिक मजिस्ट्रेट व 2 सेक्टर मजिस्ट्रेट को रिजर्व में रखा गया है।

एक दिन पूर्व ही केंद्रों पर हो जाए साफ सफाई

जिलाधिकारी ने सभी परीक्षा केंद्रों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए कि वह परीक्षा तिथि से एक दिन पूर्व ही पूरे परिसर की साफ सफाई और कमरों में प्रकाश हेतु लाइट की व्यवस्था अवश्य करा दें। उन्होंने सभी केंद्रों पर पेयजल, मोबाइल व बैग जमा करने की व्यवस्था करने, पुरुष व महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।