
weather
Weather Update: यूपी में बर्फीली हवाओं ने लोगों को बेहाल कर दिया है। कड़ाके की ठंड के कारण पूरे दिन ठिठुरन बरकरार रही। पूर्वी यूपी के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती सहित कई जिलों में कुछ स्थानों पर जबरदस्त कोहरा के कारण विजिबिलिटी 50 मीटर तक रही। दिन के तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। अगले 72 घंटे में पश्चिमी यूपी के जिलों में बारिश के आसार बन रहे हैं। पूर्वी यूपी के जिलों में कड़ाके की ठंड के लिए तीन दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
Weather Update: मकर संक्रांति से पहले यूपी में बारिश के आसार बन रहे हैं। 11, 12, जनवरी को नोएडा सहारनपुर मेरठ सहित आसपास के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पूर्वी यूपी में ठंड अब विकराल रूप ले चुकी है। पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण कई जिलों में दिन का तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। दिन दिन के तापमान में गिरावट होने के कारण लोग अब बिस्तर से बाहर निकलना नहीं चाहते हैं। सबसे ज्यादा परेशानी इन दिनों दिहाड़ी के मजदूरों को उठानी पड़ रही है। दो वक्त की रोटी के लिए उन्हें इस कड़ाके की ठंड में मजबूरन काम करने के लिए विवश होना पड़ रहा है।
सामान्य की तुलना में अधिकतम तापमान में 7 से 8 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने के कारण गांव से लेकर शहर तक कड़ाके की ठंड ने लोगों को बेहाल कर दिया है। तापमान की बात करें तो आगरा में न्यूनतम तापमान सोमवार को 7.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इस तरह अलीगढ़ में 6.6 अयोध्या में 5.0 आजमगढ़ में 6.5 बहराइच में 7.4 बलिया और बाराबंकी में 7.0, सहित 20 जिलों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई।
भीषण कोहरा के कारण पूर्वी यूपी के बलरामपुर, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, बहराइच,मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, मऊ, आजमगढ़, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और गोंडाके कुछ स्थानों पर कोहरा का व्यापक असर रहा। कई स्थानों पर विजिबिलिटी 50 मीटर से 200 मीटर तक रही। बुधवार 8 जनवरी को भी कोहरा से कोई राहत के आसार नहीं है। मौसम विभाग ने 11 जनवरी तक मौसम के ऐसे रहने की संभावना जताई है।
Published on:
08 Jan 2025 08:39 am
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
