1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Wrestlers Protest: पहलवानों के धरने पर सियासी बयानबाजी फिर अखिलेश यादव क्यों खामोश, बृजभूषण शरण सिंह ने बताई वजह

Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख ब्रजभूषण सिंह ने कहा कि ये पहलवान WFI पर कब्जा करना चाहते हैं। इसी दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता दीपेंदर हुड्डा और पहलवान बजरंग पूनिया पर उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है।  

2 min read
Google source verification
Why Akhilesh Yadav is silent Brijbhushan Sharan Singh told reason

भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख ब्रजभूषण सिंह

WFI यानी भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख ब्रजभूषण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर सभी पहलवान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। विरोध में बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक समेत कई पहलवान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके इस प्रदर्शन को अब राजनीतिक सियासी शुरू हो गई है।

बृजभूषण शरण सिंह ने बताई वजह
साथ ही राजनीतिक दलों का भी खासा समर्थन मिल रहा है, लेकिन इस पूरे प्रदर्शन पर अब तक समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। इसकी वजह खुद विवादों में घिरे बृजभूषण शरण सिंह ने बताई है।

बृजभूषण शरण सिंह ने अखिलेश यादव की तारीफ करते हुए कहा कि वो सच के साथ है। उन्होंने कहा कि सपा के नेता अखिलेश यादव मुझे बच्चपन से जानते हैं। ज्यादातर पहलवान उत्तर प्रदेश के अंदर यादव समाज से ही आते हैं, जो समाजवादी विचारधारा से आते हैं।

WFI पर कब्जा करना चाहते हैं पहलवान
बृजभूषण शरण सिंह ने आगे कहा कि अगर यूपी में दस हजार बच्चे पहलवानी करते हैं तो उसमें आठ हजार ऐसे हैं जो समाजवादी परिवार से हैं और उन सबको पता है कि हमारे नेताजी कैसे हैं। इसी दौरान उन्होंने कहा कि ये WFI यानी भारतीय कुश्ती महासंघ पर कब्जा करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: भदोही के जायसवाल का कल बढ़ा यश, मैच हारकर भी बन गया हीरो, जानें क्यों?

बृजभूषण शरण सिंह ने दिल्ली में धरने पर बैठे पहलवानों के सभी आरोपों को खारिज किया। उन्होंने कांग्रेस नेता दीपेंदर हुड्डा और पहलवान बजरंग पूनिया पर उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल पहलवानों को पट्टी पढा रहा है।

मैं पूरी तरह से निर्दोष हूं
इसके बाद उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी भी बिना सोचे-समझे आरोप लगा रही है, जबकि कांग्रेस के लोकल नेता मेरे साथ हैं। मैं पूरी तरह से निर्दोष हूं। मुझे सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली पुलिस पर पूरा भरोसा है। मैं हर तरह की जांच का सामना करने को तैयार हूं।